Hathras News: कोहरे में टकराए तीन ट्रक, तीन लोगों की मौत, दो की हालत गंभीर
Sandesh Wahak Digital Desk: हाथरस जिले के सादाबाद क्षेत्र के मिढ़ावली गांव के पास यमुना एक्सप्रेसवे पर घने कोहरे के कारण बुधवार को तीन ट्रकों की टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए।
पुलिस ने कहा कि एक ट्रक दूसरे ट्रक को जंजीर से खींच रहा था तभी जंजीर टूट गई। पुलिस ने कहा कि दोनों ट्रकों के चालक जब जंजीर को ठीक कर रहे थे तभी आगरा की तरफ से आ रहे तीसरे ट्रक ने टक्कर मार दी।
पुलिस ने कहा कि घटना में मारे गये तीनों ट्रकों के चालकों की पहचान हाथरस के रंजीत, फरीदाबाद के राहुल और आगरा के तरुण के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार घटना में दो अन्य व्यक्ति घायल हो गए और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है।
बताया जा रहा है कि टक्कर इतनी जोरदार थी कि तीनों कैंटर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए और इनमें सवार लोग घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और घटना की जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि घने कोहरे के कारण दुर्घटना हुई, जबकि वाहन चालकों की लापरवाही भी इस हादसे का कारण हो सकती है।
टूटी पुलिया बनी मौत का कारण
आगरा के शाहगंज थाना क्षेत्र में शंकर गढ़ स्थित पुलिया की लापरवाही से एक बड़ा हादसा हुआ। पुलिया टूटी होने के कारण एक्टिवा सवार राजेश गंभीर रूप से घायल हो गए। इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। यह पुलिया काफी समय से टूटी पड़ी है। जिसके बीचों-बीच गड्ढा भी बन गया है। स्थानीय लोगों ने कई बार नगर निगम से इसकी मरम्मत की मांग की थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई थी।
Also Read: UP में HMPV वायरस को लेकर हाई अलर्ट, वाराणसी एयरपोर्ट पर शुरू हो गई स्क्रीनिंग