‘मुख्यमंत्री चाहे कितनी बार भी आएं…’, मिल्कीपुर उपचुनाव को लेकर बोले सांसद अवधेश प्रसाद
Sandesh Wahak Digital Desk: फैजाबाद की मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है। समाजवादी पार्टी (सपा) के सांसद अवधेश प्रसाद ने दावा किया है कि मिल्कीपुर की जनता ने अपना मन बना लिया है और इस बार केवल सपा के प्रत्याशी की जीत होगी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ चाहे जितनी बार दौरा करें और चाहे जितने मंत्री जीत के लिए तैनात कर दिए जाएं, इसका कोई प्रभाव जनता के फैसले पर नहीं पड़ेगा।
सांसद अवधेश प्रसाद ने यह बयान देते हुए कहा, “मुख्यमंत्री चाहे एक बार आएं, दस बार आएं, या फिर रोज आएं, मिल्कीपुर की जनता पर इसका कोई असर नहीं होगा। जनता ने फैसला कर लिया है कि सपा प्रत्याशी अजीत प्रसाद ही विधायक बनेंगे। यही उपचुनाव 2027 के विधानसभा चुनाव के लिए भी राह तय करेगा। यहां से एक संदेश जाएगा कि 2027 में भाजपा का प्रदेश से सफाया होगा और अखिलेश यादव के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी की सरकार बनेगी।”
राम मंदिर पर बयान
राम मंदिर में दर्शन के सवाल पर सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा, “मेरा पूरा परिवार राममय है। मेरे पूर्वजों का नाम भी राम से शुरू होता है। मेरे बाबा, पिता, मामा और ससुर सभी के नाम में राम जुड़ा हुआ है। भाजपा के किसी नेता के नाम के आगे-पीछे राम नहीं है। अपवाद स्वरूप गिनती के एक-दो नेता होंगे, जिनके नाम में राम आता हो। हमारा पूरा जीवन राममय है। हम सौभाग्यशाली हैं कि हमारे पूर्वजों से लेकर परिवार तक सभी के नाम में राम जुड़ा है।”
उन्होंने आगे कहा, “हमारी विचारधारा मर्यादा पुरुषोत्तम राम से प्रेरित है। भाजपा ने जिस राम की मर्यादा को विखंडित किया है, उसे हम न केवल अयोध्या में, बल्कि पूरे देश में पुनः स्थापित करने का कार्य करेंगे। हमारा संकल्प राम की मर्यादा को बनाए रखने और समाज में शांति और सद्भाव फैलाने का है।”
सियासी सरगर्मी बढ़ी
मिल्कीपुर उपचुनाव को लेकर सियासी माहौल गरम होता जा रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के लगातार दौरों और भाजपा के प्रचार अभियान के बावजूद सपा का दावा है कि जनता का मन सपा के पक्ष में है। वहीं, मिल्कीपुर में भाजपा की ओर से भी जीत सुनिश्चित करने के लिए मंत्री और वरिष्ठ नेता लगातार सक्रिय हैं। यह उपचुनाव इसलिए भी महत्वपूर्ण माना जा रहा है, क्योंकि इसका असर आगामी 2027 के विधानसभा चुनावों पर पड़ सकता है।
Also Read: ‘मेरे पिता को गालियां देकर…’, रमेश बिधूड़ी के बयान पर भावुक हुईं…