Bareilly News: समलैंगिक संबंध के चलते युवक की हत्या, दोस्त निकला कातिल, 7 माह बाद खुलासा
Sandesh Wahak Digital Desk: बरेली जिले की किला पुलिस ने सात महीने पुराने अनस हत्याकांड का खुलासा करते हुए छावनी निवासी हमीद अहमद को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में चौंकाने वाला कारण सामने आया। समलैंगिक संबंधों के विवाद के चलते आरोपी ने अनस की हत्या कर दी थी। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
पुलिस के अनुसार, 1 जून 2024 को स्वालेनगर नवदिया इलाके में रेलवे लाइन के पास अनस का शव मिला था। शव की हालत को देखते हुए मामला संदिग्ध प्रतीत हुआ, जिसके बाद मृतक की मां शबनम ने 3 जून को अज्ञात के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। तभी से पुलिस हत्यारे की तलाश में जुटी हुई थी।
समलैंगिक संबंधों में विवाद बना हत्या की वजह
पुलिस की जांच में सामने आया कि अनस और हमीद के बीच समलैंगिक संबंध थे। एसपी सिटी मानुष पारीक ने बताया कि पूछताछ के दौरान हमीद ने स्वीकार किया कि अनस के किसी अन्य युवक से भी संबंध थे, जिससे वह नाराज था। उसने अनस को कई बार समझाने की कोशिश की, लेकिन अनस के न मानने पर हमीद ने गुस्से में आकर उसकी हत्या कर दी। हमीद ने हत्या के लिए रस्सी से अनस का गला घोंटा, और शव को रेलवे लाइन के पास फेंक दिया ताकि इसे हादसा प्रतीत कराया जा सके।
पुलिस ने हमीद अहमद को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। एसपी सिटी मानुष पारीक ने बताया कि मामले में पूरी जांच के बाद चार्जशीट तैयार की जाएगी। पुलिस का कहना है कि यह हत्या गुस्से और आपसी विवाद का नतीजा थी। एसपी सिटी ने कहा कि इस तरह के मामलों में यदि कोई व्यक्ति किसी पर दबाव डालता है या प्रताड़ित करता है, तो इसकी जानकारी तुरंत पुलिस को दें। इससे ऐसी घटनाओं को रोका जा सकेगा।
Also Read: Lucknow Crime: डीजीपी प्रशांत कुमार के नाम पर ठगी, साइबर क्राइम टीम ने…