Param Sundari: 12 साल छोटी ‘परम सुंदरी’ संग रोमांस करेंगे सिद्धार्थ मल्होत्रा, नई रोमांटिक-कॉमेडी से करेंगे धमाल!
Param Sundari: बॉलीवुड अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा, जिन्होंने 12 साल पहले फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ से डेब्यू किया था, अब अपनी आगामी फिल्म ‘परम सुंदरी’ में 12 साल छोटी अभिनेत्री जाह्नवी कपूर के साथ रोमांस करते नजर आएंगे। यह फिल्म एक रोमांटिक-कॉमेडी ड्रामा होगी, जिसे तुषार जलोटा निर्देशित करेंगे और मैडॉक फिल्म्स प्रोड्यूस करेगी।
फिल्म की आधिकारिक घोषणा मंगलवार को की गई, जिसमें सिद्धार्थ और जाह्नवी की जोड़ी को पहली बार बड़े पर्दे पर देखने का वादा किया गया है। मैडॉक फिल्म्स ने फिल्म के पोस्टर के साथ लिखा, “नॉर्थ का स्वैग, साउथ की ग्रेस, दो दुनियाएं टकराती हैं और चिंगारी उड़ती हैं। सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर की यह अनोखी प्रेम कहानी 25 जुलाई 2025 को सिनेमाघरों में आएगी।”
कहानी का दिलचस्प प्लॉट
‘परम सुंदरी’ की कहानी उत्तर भारत के एक अमीर और आकर्षक व्यवसायी (सिद्धार्थ) और दक्षिण भारत की एक आधुनिक और स्वतंत्र कलाकार (जाह्नवी) के बीच पनपते प्रेम पर आधारित है। यह फिल्म उनकी सांस्कृतिक और वैचारिक भिन्नताओं के बावजूद बढ़ते रिश्ते को दिखाएगी। इससे पहले भी बॉलीवुड में ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ और ‘2 स्टेट्स’ जैसी फिल्मों ने उत्तर-दक्षिण की प्रेम कहानियों को सफलता दिलाई है।
शूटिंग और रिलीज डेट
फिल्म की शूटिंग दिसंबर 2024 से शुरू हो चुकी है। पहला शेड्यूल दिल्ली में, दूसरा केरल में और अंतिम शूटिंग मुंबई के स्टूडियो में होगी। निर्माताओं के मुताबिक, फिल्म का फिल्मांकन 2025 तक पूरा हो जाएगा।
‘परम सुंदरी’ से है खास कनेक्शन
फिल्म का शीर्षक कृति सेनन की फिल्म ‘मिमी’ के लोकप्रिय गाने ‘परम सुंदरी’ से प्रेरित बताया जा रहा है। रिपोर्ट्स की मानें तो कृति सेनन भी इस फिल्म में कैमियो कर सकती हैं। हालांकि, इस बारे में अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।