UP News: कैसरगंज पुलिस पर लगा न्यायालय के आदेश की अनदेखी का आरोप, पीड़िता ने दी आत्मदाह की धमकी

Sandesh Wahak Digital Desk Kaiserganj/Bahraich: उत्तर प्रदेश के कैसरगंज में पुलिस द्वारा न्यायालय के आदेश की अनदेखी करने का एक मामला सामने आया है।

दरअसल, एक पीड़ित महिला, अफसरजहां, जोकि (परिवार न्यायालय गोण्डा) अपने भरण-पोषण के लिए मुकदमा दायर किए हुए हैं. उन्होंने ने आरोप लगाया है कि उसके साथ पुलिस और प्रशासन दोनों ने नाइंसाफी की है।

Bahraich-Kaisarganj News

महिला का कहना है कि न्यायालय ने कई बार आदेश दिए हैं कि आरोपी, मो. नदीम से उसका भरण-पोषण (मु0-44000/-) वसूल किया जाए। लेकिन कैसरगंज पुलिस ने इसके बावजूद उसे किसी भी प्रकार की मदद नहीं दी।

पीड़ित महिला ने कहा कि उसने कई बार अधिकारियों के पास अपनी फरियाद पहुंचाई, लेकिन हर बार उसकी सुनवाई नहीं हुई। न्यायालय के आदेश के बावजूद, पुलिस ने झूठी और भ्रमित रिपोर्ट न्यायालय में भेजी, जिससे महिला को राहत नहीं मिली।

जबकि न्यायालय ने आदेश दिया था कि 9 दिसम्बर 2024 तक आरोपी से भरण-पोषण की राशि वसूली जाए, लेकिन अब तक कोई कार्यवाही नहीं की गई है।

पीड़ित महिला का आरोप

अफसरजहां का आरोप है कि कैसरगंज पुलिस और प्रशासन की अनदेखी के कारण उसे अपनी जिंदगी से निराश होकर आत्मदाह करने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है।

Bahraich-Kaisarganj News

पीड़ित महिला ने कहा- उच्चाधिकारियों को कई बार पत्र भेजे, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। महिला ने कहा कि अब उसके पास आत्मदाह के अलावा कोई रास्ता नहीं बचा है. और इस पूरी स्थिति की जिम्मेदार कैसरगंज पुलिस होगी।

आपको बता दें कि यह मामला पुलिस और प्रशासन के बीच कार्यक्षमता की कमी और न्याय की प्रक्रिया में देरी को उजागर करता है। पीड़ित महिला ने न्याय की उम्मीद में संघर्ष जारी रखा है. लेकिन उसे सिर्फ निराशा हाथ लगी है। अब देखना होगा कि उच्चाधिकारियों द्वारा इस गंभीर मामले में क्या कदम उठाए जाते हैं और महिला को न्याय मिल पाता है या नहीं।

Also Read: UP News: आजम खान के खिलाफ दर्ज 27 मामलों में आज आ सकता है फैसला, जानिए क्या है पूरा मामला?

Get real time updates directly on you device, subscribe now.