Sambhal News: पुलिस अधिकारी को धमकाने के आरोप में यूट्यूबर गिरफ्तार, केस दर्ज

Sandesh Wahak Digital Desk: यूपी के संभल में पुलिस के एक क्षेत्राधिकारी को इंटरव्यू देने के लिए धमकाने के बाद सार्वजनिक शांति भंग करने के आरोप में एक यूट्यूबर को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस के अनुसार यूट्यूबर मशकूर रजा दादा ने कथित तौर पर स्थानीय क्षेत्राधिकारी (सीओ) अनुज कुमार चौधरी का साक्षात्कार लेने के नाम पर उन पर दबाव बनाने के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) प्रशांत कुमार के नाम का इस्तेमाल किया। मशकूर रजा संभल में 24 नवंबर को हुई हिंसा को लेकर चौधरी का साक्षात्कार लेना चाहता था।

यूट्यूबर ने गिरफ्तार किए जाने से पहले सोमवार को संवाददाताओं से कहा कि उसका ट्रांसपोर्ट का भी व्यवसाय है और उसने भाजपा का कार्यकर्ता होने का भी दावा किया।

मशकूर रजा ने कहा, ‘‘मेरा यूट्यूब चैनल है और ट्रांसपोर्ट का कारोबार है। मैं प्रसिद्धि पाने के लिए संभल के पुलिस क्षेत्राधिकारी का इंटरव्यू लेना चाहता था। मना करने के बावजूद मैंने उन्हें कई बार फोन किया। अगर इंटरव्यू हो जाता तो मैं पूरे भारत में मशहूर हो जाता।’’

उसने कहा मैंने सीओ से यहां तक कहा कि मैं मुख्यमंत्री, पुलिस महानिदेशक या पुलिस अधीक्षक से बात करके उन्हें राजी करवा सकता हूं। संभल कोतवाली पुलिस के अनुसार मशकूर रजा दादा पर शांति भंग करने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है। वह सीओ पर साक्षात्कार के लिए दबाव बना रहा था और मना करने पर उनको धमका रहा था। उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।

Also Read: Lucknow News: अमित शाह के विरोध में बसपा का जोरदार प्रदर्शन, हजरतगंज चौराहे जमा हुए सैकड़ों…

Get real time updates directly on you device, subscribe now.