UP News: आजम खान के खिलाफ दर्ज 27 मामलों में आज आ सकता है फैसला, जानिए क्या है पूरा मामला?

UP Politics: उत्तर प्रदेश के रामपुर एमपी-एमएलए कोर्ट में समाजवादी पार्टी के दिग्गज नेता, राष्ट्रीय महासचिव और पूर्व मंत्री मोहम्मद आजम खान से जुड़े मामलों पर अहम फैसला आ सकता है।

Azam Khan

दरअसल, 27 मामलों की एक साथ सुनवाई को लेकर एमपी-एमएलए कोर्ट में पिछले दिनों फैसला नहीं हो सका था। कोर्ट ने इस मामले में निर्णय के लिए 24 दिसंबर की तारीख तय की थी। जिसको लेकर आज इस मामले पर फैसला आने की संभावना है।

आपको बता दें कि आजम खान के खिलाफ किसानों की जमीन के कथित कब्जे से जुड़ा यह पूरा मामला है।

आखिर क्या है पूरा मामला?

Azam Khan

दरअसल, रामपुर में किसानों की जमीनों पर कथित कब्जे और सरकारी जमीन के दुरुपयोग से जुड़ा आरोप आजम खान पर लगा है। तत्कालीन डीएम आंजनेय कुमार सिंह को इस संबंध में शिकायत मिली थी।

शिकायत यह थी कि आजम खान ने किसानों की जमीन पर जबरन कब्जा किया है। इसके बाद डीएम ने जांच कराई, जिसमें सरकारी जमीन पर भी कब्जे के मामले भी सामने आए। जांच के बाद राजस्व विभाग और 26 किसानों ने अजीमनगर थाने में आजम खान के खिलाफ केस दर्ज कराया।

कुल 27 मामले हुए दर्ज

Azam Khan

आजम खान और उनके सहयोगियों के खिलाफ जमीन कब्जा मामले में कुल 27 मुकदमे दर्ज कराए गए हैं। ये सभी मामले अजीमनगर थाना क्षेत्र से जुड़े हुए हैं। बचाव पक्ष ने इन मामलों की एक साथ सुनवाई कराने के लिए विशेष मजिस्ट्रेट एमपी-एमएलए कोर्ट में प्रार्थना पत्र दिया था।

हालांकि, इसे कोर्ट ने निरस्त कर दिया। इसके बाद बचाव पक्ष ने विशेष जज एमपी-एमएलए सेशन कोर्ट में निगरानी याचिका दाखिल की।

एडीजीसी सीमा सिंह राणा ने बताया कि इस याचिका पर विस्तृत बहस पूरी हो चुकी है। कोर्ट ने पत्रावली का अध्ययन कर फैसला सुनाने के लिए 24 दिसंबर की तारीख तय की है। आज इस पर अंतिम निर्णय आ सकता है।

जेल में बंद हैं आजम खान

Azam Khan

सपा नेता आजम खान लंबे समय से विवादों से घिरे हुए हैं। वे सीतापुर जेल में बंद हैं। बीमारी के कारण उनकी परेशानी लगातार बढ़ी रही है। ऐसे में जमीन कब्जा मामले में आने वाला फैसला उनके लिए कानूनी रूप से महत्वपूर्ण होने वाला है।

इसका राजनीतिक प्रभाव भी देखने को मिल सकता है। समाजवादी पार्टी के लिए यह मामला संवेदनशील है। आने वाले समय में कोर्ट के फैसले का असर उनकी राजनीतिक छवि पर भी पड़ सकता है।

Also Read: ‘अटल युवा महाकुंभ’ के उद्घाटन समारोह में शामिल हुए राजनाथ सिंह, सीएम योगी भी रहे मौजूद

Get real time updates directly on you device, subscribe now.