Delhi Election 2025: CM आतिशी के सामने होंगी कांग्रेस की ये दमदार उम्मीदवार, होगी कांटे की टक्कर

Delhi Assembly Election: दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर राजधानी में कांग्रेस की सेंट्रल इलेक्शन कमेटी (CEC) की बैठक हुई. इस बैठक में 35 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम को लेकर चर्चा की गई. बताया जा रहा है कि 35 में से 28 सीटों पर नाम तय कर लिए गए हैं. वहीं, बची हुई 7 सीटों को फिलहाल पेंडिंग रखा गया है.

Delhi Assembly Election

सूत्रों के मुताबिक, दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी के सामने कालकाजी सीट से अलका लांबा का नाम तय माना जा रहा है. आपको बता दें कि यह कांग्रेस CEC की दूसरी बैठक थी.

वहीं, आम आदमी पार्टी सभी 70 सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है. अब सभी की नजर बीजेपी और कांग्रेस पर हैं.

सूत्रों के मुताबिक, कांग्रेस एससी-एसटी विभाग के अध्यक्ष राजेश लिलोठिया सीमापुरी से कांग्रेस के उमीदवार होंगे. इसके अलावा जंगपुरा से फरहाद सूरी, मटिया महल से आसिम अहमद और बिजवासन से देवेंद्र सहरावत पार्टी के प्रत्याशी होंगे.

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आज मंगलवार को कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक है. 49 सीटों पर उम्मीदवार तय हो सकते हैं. पहली सूची में 21 उम्मीदवारों के नाम घोषित किए गए थे.

सूत्रों के मुताबिक, कांग्रेस दिल्ली में महिलाओं की सुरक्षा के लिए हर महिला को रिस्टबैंड देने की घोषणा करेगी. हर घर की एक महिला को 3100 रुपया महीने देने की घोषणा भी पार्टी करेगी. साथ ही 400 यूनिट बिजली फ्री देने का ऐलान करेगी.

कौन हैं अलका लांबा?

Delhi Assembly Election

अलका लांबा की बात करें, तो वह दिल्ली में कांग्रेस की कद्दावर नेता रही हैं. वह महिला कांग्रेस की अध्यक्ष भी रह चुकी हैं. हालांकि, 2014 में वह कांग्रेस से अलग होकर आप में शामिल हो गई थीं. फरवरी, 2015 में वह चांदनी चौक से विधायक बनीं. 2019 में उन्होंने आप से इस्तीफा दे दिया. और कांग्रेस में वापसी की.

दिल्ली में त्रिकोणीय मुकाबला

Delhi Assembly Election

आपको बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आप और कांग्रेस में गठबंधन नहीं हो पाया है. हालांकि, लोकसभा चुनाव दोनों पार्टियां साथ लड़ी थीं, लेकिन कोई खास प्रदर्शन नहीं कर पाईं. पिछले कुछ चुनाव की तरह इस बार भी दिल्ली में मुकाबला त्रिकोणीय है. एक ओर जहां आप फिर से सत्ता में वापसी करने की कोशिश में हैम, तो बीजेपी 26 साल का सूखा खत्म करना चाहती है.

Also Read: Theater Stampede Case: अल्लू अर्जुन से आज होगी पूछताछ, पुलिस ने जारी किया नोटिस

Get real time updates directly on you device, subscribe now.