अग्निवीर योजना विरोध के तोड़फोड़-आगजनी, उपद्रवियों से वसूले जाएंगे 12 लाख, जारी हुए आदेश
Sandesh Wahak Digital Desk: यूपी के अलीगढ़ के टप्पल में जून 2022 में अग्निवीर योजना के विरोध में हुए बवाल को लेकर बड़ी कार्रवाई की गई है। मेरठ की उत्तर प्रदेश लोक तथा निजी संपत्ति क्षति वसूली दावा न्यायाधिकरण ने 69 उपद्रवियों से सार्वजनिक और निजी संपत्तियों को हुए नुकसान की भरपाई के लिए 12 लाख 4 हजार 831 रुपये की वसूली का आदेश दिया है। क्लेम कमिश्नर आलोक पांडे ने बताया कि प्रति आरोपी से 16,969 रुपये के हिसाब से यह वसूली की जाएगी। यह आदेश राज्य बनाम विनीत आदि के मामले में पारित किया गया है।
क्या था मामला?
17 जून 2022 को अलीगढ़ के टप्पल क्षेत्र में अग्निवीर भर्ती के विरोध में 150-200 युवकों की भीड़ ने भारी बवाल किया था। प्रदर्शनकारियों ने एक्सप्रेसवे जाम कर दिया, वाहनों में तोड़फोड़ की, रोडवेज बसों और पुलिस वाहनों को आग के हवाले कर दिया। यहां तक कि पुलिस चौकी पर भी तोड़फोड़ की गई। हालात इतने बिगड़ गए थे कि पुलिस को आंसू गैस और बल प्रयोग करना पड़ा।
400 से अधिक अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज
इस घटना को लेकर टप्पल थाने में सार्वजनिक संपत्ति नुकसान निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था। इसमें 66 ज्ञात और 400-450 अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला लिखा गया।
अब न्यायाधिकरण के आदेश के बाद कुल 69 आरोपियों से 12 लाख रुपये की क्षतिपूर्ति वसूली जाएगी। आरोपियों पर यह राशि उनकी हिंसक गतिविधियों से हुए नुकसान की भरपाई के लिए तय की गई है। यह कार्रवाई प्रशासन का एक सख्त संदेश है कि सार्वजनिक और निजी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वालों को किसी भी स्थिति में बख्शा नहीं जाएगा।
Also Read: VIDEO: 400 रुपये किलो लहसुन…, सब्जी मंडी पहुंचे राहुल गांधी बोले- महंगाई ने रसोई का बजट बिगाड़ा