अमित शाह के बयान पर सियासत जारी, आकाश आनंद बोले- कांग्रेस और AAP ने हमारी क्रांति को…

Sandesh Wahak Digital Desk: संसद का शीतकालीन सत्र समाप्त हो चुका है, लेकिन भाजपा नेता और गृह मंत्री अमित शाह के बयान पर राजनीतिक विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। इसी कड़ी में बहुजन समाज पार्टी के नेताओं ने इसे लेकर विरोध तेज कर दिया है। ऐसे में बसपा प्रमुख मायावती के भतीजे आकाश आनंद ने कांग्रेस, आम आदमी पार्टी और भाजपा पर तीखा हमला बोला है।

सोशल मीडिया पर आकाश का बयान

मंगलवार को आकाश आनंद ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, “करोड़ों शोषितों, वंचितों और गरीबों के लिए बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर भगवान जैसे हैं। लेकिन वोटों के लिए उनके नाम का इस्तेमाल करना आजकल एक फैशन बन गया है।”

आकाश ने कांग्रेस नेताओं राहुल गांधी और प्रियंका गांधी द्वारा नीले कपड़े पहनने पर सवाल उठाया और इसे “नीली क्रांति का फैशन शो” करार दिया। साथ ही, उन्होंने आप नेता अरविंद केजरीवाल पर भी निशाना साधा। उन्होंने केजरीवाल के उस वीडियो पर आपत्ति जताई जिसमें एक एआई तकनीक के जरिए बाबा साहेब अंबेडकर उन्हें आशीर्वाद देते दिख रहे थे।

आकाश ने आगे लिखा, “पहले गृह मंत्री अमित शाह ने संसद में बाबा साहेब का अपमान किया। फिर राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने हमारी नीली क्रांति को फैशन शो बना दिया। इसके बाद अरविंद केजरीवाल ने बाबा साहेब की छवि के साथ छेड़छाड़ की। दलितों, शोषितों और वंचितों के आत्मसम्मान के लिए बसपा का मिशन जारी रहेगा। गृहमंत्री अमित शाह को पश्चाताप करना ही पड़ेगा।”

ओम प्रकाश राजभर का पलटवार

उधर, उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन पर सवाल उठाते हुए कहा, “कांग्रेस, जिसने बाबा साहेब अंबेडकर का विरोध किया और देश में आपातकाल लगाया, अब उनके अनुयायी बनने का दिखावा कर रही है। यह एक अतिशयोक्ति है।”

तो वहीं दूसरी ओर अमित शाह के बयान के बाद बसपा, कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों के बीच जुबानी जंग ने राजनीतिक माहौल गरमा दिया है। जहां बसपा इसे दलित सम्मान से जोड़कर सरकार पर दबाव बना रही है, वहीं भाजपा और उसके सहयोगी दल विपक्ष के बयानों को राजनीतिक दिखावा बता रहे हैं।

Also Read: ‘ये डबल इंजन नहीं डबल ब्लंडर सरकार…’, अखिलेश यादव ने बीजेपी पर साधा निशाना

Get real time updates directly on you device, subscribe now.