Vinod Kambli Health: ‘उसको दुआओं में याद रखें’, पाकिस्तान में हो रही विनोद कांबली के सेहत के लिए दुआ

Prayers For Vinod Kambli Health From Pakistan: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाज विनोद कांबली इन दिनों खराब स्वास्थ्य से जूझ रहे हैं. दिग्गज खिलाड़ियों में शुमार रहे कांबली इन दिनों मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं.

Vinod Kambli Health

कांबली को बीते शनिवार की रात ठाणे के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था. कांबली गंभीर यूरिनरी इंफेक्शन से जूझ रहे हैं. पूर्व भारतीय क्रिकेटर की इस हालत को देखकर उनके लिए पाकिस्तान में भी दुआ के हाथ उठे हैं.

Vinod Kambli Health

दरअसल, पाकिस्तान के पूर्व बल्लेबाज बासित अली ने कहा कि सभी से रिक्वेस्ट है कि कांबली को दुआओं में याद रखें.

बासित अली ने कांबली के लिए की दुआ की रिक्वेस्ट

Vinod Kambli Health

अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए बासित अली ने कहा, “आज विनोद से वीडियो लिंक पर बात हुई और वो बेहतर हैं, बड़ी उम्मीद में हैं कि वापस आऊंगा.” इसके आगे कांबली के लिए दुआ की बात करते हुए बासित अली ने कहा, “आप सब लोगों से दोबारा रिक्वेस्ट है दुआओं में उसको याद रखें.”

कांबली ने बताई थी अपनी हेल्थ कंडीशन

Vinod Kambli Health

कुछ दिन पहले विक्की लालवानी से बातचीत करते हुए कांबली ने अपनी हेल्थ कंडीशन के बारे में बताया था. पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने कहा था कि वह यूरीन की समस्या से जूझ रहे हैं.

डॉक्टर की बात मानने की कही बात

Vinod Kambli Health

अस्पताल में भर्ती होने के बाद विनोद कांबली ने बात करते हुए कहा, “यहां के डॉक्टर की वजह से मैं जिंदा हूं. मैं यही कहूंगा कि मैं वो सब करूंगा जो डॉक्टर ने मुझे करने को बोला है. लोग वो प्ररेणा देखेंगे, जो मैं उन्हें दूंगा.”

आपको बता दें कि हाल ही में कांबली को मुंबई के अंदर एक इवेंट में देखा गया था. जहां उनके बचपन के दोस्त सचिन तेंदुलकर भी मौजूद थे. इवेंट में कांबली ने सचिन तेंदुलकर से बात भी की थी. इस दौरान कांबली काफी कमजोर दिखाई दिए और वह ठीक बात भी नहीं कर पा रहे थे.

Also Read: Vijay Hazare Trophy 2024: चैंपियंस ट्रॉफी से पहले ईशान किशन ने कर दिया कमाल, जड़ा विस्फोटक शतक

Get real time updates directly on you device, subscribe now.