‘ये डबल इंजन नहीं डबल ब्लंडर सरकार…’, अखिलेश यादव ने बीजेपी पर साधा निशाना
Sandesh Wahak Digital Desk: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने बीजेपी नीत केंद्र और राज्य सरकार पर तंज कसते हुए मंगलवार को कहा कि भाजपा ‘डबल इंजन’ की सरकार नहीं, ‘डबल ब्लंडर’ की सरकार है।
सपा प्रमुख ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर वंदे भारत ट्रेन की उस खबर को साझा किया जिसमें बताया कि ट्रेन को गोवा जाना था लेकिन वह कल्याण चली गई। उन्होंने पोस्ट में कहा भाजपा डबल इंजन की सरकार नहीं, डबल ब्लंडर की सरकार है। भाजपा ने देश की गाड़ी को भी गलत पटरी पर डाल दिया है।
तो वहीं इससे पहले बीते सोमवार को अखिलेश यादव ने राज्य सरकार की कानून-व्यवस्था पर निशाना साधते हुए कहा था कि यूपी अब ‘ईज ऑफ डूइंग क्राइम’ में नंबर-वन बन गया है। सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर अपने क्रमवार पोस्ट में अखिलेश यादव ने लखनऊ और सहारनपुर में चोरी और लूट की घटनाओं का जिक्र करते हुए कहा उप्र अब ‘इज ऑफ़ डूइंग क्राइम’ में हुआ नंबर एक।
इसी पोस्ट में अखिलेश यादव ने, लखनऊ के चिनहट इलाके में एक बैंक में कथित तौर पर बड़े पैमाने पर हुई चोरी की तस्वीर साझा करते हुए कहा ”आज का एपिसोड… लखनऊ का ओवरसीज बैंक, जहाँ लॉकर काटकर बहुमूल्य सम्पदा चोरी हुई। कल सहारनपुर में बैंक लुटा था।”
Also Read: Lucknow Bank Robbery Case: दो बदमाश एनकाउंटर में ढेर, यूपी-बिहार बॉर्डर पर हुई मुठभेड़