Lucknow Bank Robbery Case: दो बदमाश एनकाउंटर में ढेर, यूपी-बिहार बॉर्डर पर हुई मुठभेड़

Sandesh Wahak Digital Desk: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ और गाजीपुर में पुलिस ने इंडियन ओवरसीज बैंक के लॉकर तोड़कर करोड़ों की चोरी करने वाले गैंग के दो बदमाशों का एनकाउंटर किया। इनमें से एक बदमाश लखनऊ के किसान पथ पर मारा गया, जबकि दूसरा गाजीपुर में यूपी-बिहार बॉर्डर पर ढेर हुआ।

डीसीपी पूर्वी लखनऊ शशांक सिंह ने बताया कि सोमवार देर रात किसान पथ पर एक अनियंत्रित कार पुलिस टीम की ओर बढ़ी। कार सवार ने पुलिस पर फायरिंग की, जिसके बाद जवाबी कार्रवाई में आरोपी सोबिंद कुमार को गोली लगी। उसे राम मनोहर लोहिया अस्पताल ले जाया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने कार से बड़ी मात्रा में नकदी, सोने-चांदी के आभूषण और गोलियों के खोल बरामद किए।

गाजीपुर में मुठभेड़

गाजीपुर के एसपी इरज राजा के अनुसार, सोमवार देर रात बिहार बॉर्डर के पास बारा पुलिस चौकी पर चेकिंग के दौरान संदिग्धों ने पुलिस पर फायरिंग की। जवाबी कार्रवाई में सन्नी दयाल नामक बदमाश घायल हो गया, जिसने बाद में अस्पताल में दम तोड़ दिया। उसके पास से एक पिस्टल, बाइक, चोरी की गई धातु और ₹35,500 नकद बरामद हुए।

42 लॉकर तोड़कर हुई थी करोड़ों की चोरी

शनिवार रात लखनऊ के चिनहट स्थित इंडियन ओवरसीज बैंक के 42 लॉकर तोड़कर बदमाशों ने करोड़ों की चोरी की थी। पुलिस ने सोमवार सुबह मुठभेड़ में तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया। इनमें अरविंद कुमार के पैर में गोली लगी। गिरफ्तार अन्य बदमाशों में बिहार के भागलपुर निवासी बलराम कुमार और मुंगेर निवासी कैलाश बिंद शामिल हैं।

पुलिस ने खुलासा किया कि चिनहट निवासी विपिन कुमार ने गैंग को वारदात की सूचना दी और उनकी मदद की। विपिन ने बिहार से बदमाश बुलाकर उनके रहने-खाने का इंतजाम किया। पुलिस ने अब तक तीन लाख नकद, 1889 ग्राम सोना, 1240 ग्राम चांदी, तमंचा, पिस्टल और अन्य सामान बरामद किया है। इस मामले में दो आरोपी अब भी फरार हैं। पुलिस उनकी तलाश में जुटी हुई है।

Also Read: ‘यूपी ईज ऑफ डूइंग क्राइम में नंबर-वन’, अखिलेश यादव बोले- सहारनपुर के बाद…

Get real time updates directly on you device, subscribe now.