भगदड़ में जान गंवाने वाली महिला के परिवार से मिले ‘पुष्पा 2 द रूल’ के मेकर्स, की सहायता, उठाया ये कदम!

पुष्पा 2 द रूल’ की सफलता का सफर जारी है। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाते हुए 1500 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है। यह फिल्म सबसे कम समय में 1000 करोड़ कमाने वाली फिल्मों में शामिल हो गई है। अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना स्टारर इस फिल्म ने ‘दंगल’, ‘बाहुबली’, ‘जवान’, ‘पठान’ और ‘आरआरआर’ जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है। लेकिन फिल्म की सफलता के बीच एक बड़ा हादसा भी हुआ, जिसने सभी को झकझोर कर रख दिया।

थिएटर में मची भगदड़, महिला की मौत

4 दिसंबर को हैदराबाद के संध्या थिएटर में ‘पुष्पा 2 द रूल’ की टीम के साथ अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना पहुंचे थे। वे दर्शकों के साथ फिल्म की सफलता का जश्न मना रहे थे। इसी दौरान थिएटर में भगदड़ मच गई, जिसमें एक महिला की मौत हो गई। हादसे में महिला के आठ वर्षीय बेटे को भी गंभीर चोटें आईं। बच्चे को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया।

मेकर्स ने परिवार को दी आर्थिक सहायता

इस हादसे के बाद ‘पुष्पा 2 द रूल’ के मेकर्स ने पीड़ित परिवार की मदद का फैसला लिया। 25 दिसंबर को निर्माता नवीन यरनेनी अस्पताल पहुंचे, जहां घायल बच्चे का इलाज चल रहा है। उन्होंने महिला के पति को 50 लाख रुपये का चेक सौंपा। इस मौके पर उन्होंने कहा कि यह सहायता पीड़ित परिवार की आर्थिक मदद के लिए दी गई है।

अल्लू अर्जुन ने जताया शोक

फिल्म के लीड एक्टर अल्लू अर्जुन ने इस हादसे पर गहरा शोक व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि दर्शकों का प्यार उनकी ताकत है, लेकिन इस तरह की घटनाएं बेहद दुखद हैं। उन्होंने पीड़ित परिवार को हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया।

Also Read: Horror-Comedy Film ‘Thama’: खुराना और रश्मिका मंदाना की हॉरर-कॉमेडी ‘थामा’ की शूटिंग शुरू, ये कलाकार भी आएंगे नजर!

Get real time updates directly on you device, subscribe now.