नौकरी का फॉर्म भरने में 18% GST, प्रियंका गांधी बोलीं- ये युवाओं के जख्मों पर नमक छिड़कने वाला

Sandesh Wahak Digital Desk: कांग्रेस पार्टी की महासचिव और लोकसभा सांसद प्रियंका गांधी ने नौकरी के लिए आवेदन फॉर्म पर 18% जीएसटी वसूली को लेकर केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार युवाओं को रोजगार देने में विफल रही है और अब आवेदन फॉर्म पर जीएसटी लगाकर उनकी परेशानियों को और बढ़ा रही है।

जीएसटी और पेपर लीक पर सरकार को घेरा

प्रियंका गांधी ने कहा कि सरकार युवाओं को नौकरी देने में असमर्थ है, लेकिन फॉर्म पर जीएसटी लगाकर उनके सपनों को कमाई का जरिया बना लिया है। उन्होंने दावा किया कि अग्निवीर समेत हर सरकारी नौकरी के आवेदन फॉर्म पर 18% जीएसटी वसूला जा रहा है। इसके साथ ही उन्होंने पेपर लीक की घटनाओं को लेकर भी केंद्र और राज्य सरकारों पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि आवेदन के बाद अगर पेपर लीक या भ्रष्टाचार के कारण परीक्षा रद्द होती है, तो युवाओं का पैसा बर्बाद हो जाता है।

सोशल मीडिया पर साझा किया प्रमाण

प्रियंका गांधी ने यूपी के कल्याण सिंह अति विशिष्ट कैंसर संस्थान में भर्ती के आवेदन फॉर्म की तस्वीर साझा की, जिसमें अलग-अलग वर्ग के उम्मीदवारों से आवेदन फीस के साथ 18% जीएसटी वसूला जा रहा है। उन्होंने इस मुद्दे को उठाते हुए इसे युवाओं के साथ अन्याय करार दिया।

यूपी में पेपर लीक पर भी निशाना

उत्तर प्रदेश में परीक्षा पेपर लीक की घटनाओं पर बोलते हुए प्रियंका ने राज्य की योगी आदित्यनाथ सरकार को भी घेरा। उन्होंने कहा कि सरकार युवाओं को नौकरी देने में असफल रही है और अब उनकी मेहनत पर भी सवाल खड़ा कर रही है। विपक्षी दल पहले से ही यूपी सरकार पर पेपर लीक को लेकर सवाल उठाते रहे हैं। पिछले कुछ वर्षों में राज्य में कई प्रमुख परीक्षाओं, जैसे आरओ-एआरओ की परीक्षाओं, के पेपर लीक हो चुके हैं, जिससे छात्रों का गुस्सा चरम पर है।

प्रयागराज में छात्रों का विरोध प्रदर्शन

हाल ही में प्रयागराज में प्रतियोगी छात्रों ने पीसीएस और आरओ-एआरओ की प्रारंभिक परीक्षा एक ही दिन कराने की मांग को लेकर बड़ा प्रदर्शन किया। छात्रों का कहना था कि उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) को परीक्षा केंद्रों की संख्या बढ़ाकर इन समस्याओं का समाधान करना चाहिए। प्रियंका गांधी के इस बयान के बाद जीएसटी वसूली और पेपर लीक को लेकर सरकार पर दबाव बढ़ सकता है।

Also Read: केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने खत्म की ‘नो डिटेंशन पॉलिसी’, अब 5वीं-8वीं में फेल होने वाले छात्र नहीं होंगे प्रमोट

Get real time updates directly on you device, subscribe now.