केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने खत्म की ‘नो डिटेंशन पॉलिसी’, अब 5वीं-8वीं में फेल होने वाले छात्र नहीं होंगे प्रमोट
Sandesh Wahak Digital Desk: केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने आज यानि 23 दिसंबर को बड़ा फैसला लिया है। इस फैसले के तहत नो डिटेंशन पॉलिसी को खत्म कर दिया गया है। ऐसे में अब पांचवी और आठवीं की परीक्षा में फेल होने वाले छात्रों को प्रमोट नहीं किया जाएगा।
फैसले के मुताबिक पहले फेल होने वाले छात्रों को पास कर अगली कक्षा में प्रमोट कर दिया जाता था, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। फेल होने वाले छात्रों को दो महीने के अंदर दोबारा परीक्षा देने का मौका मिलेगा, लेकिन अगर वे दोबारा फेल होते हैं। तो उन्हें प्रमोट नहीं किया जाएगा। स्कूल 8वीं कक्षा तक किसी छात्र को बाहर नहीं करेगा।
शिक्षा मंत्रालय की तरफ से कहा गया कि इस फैसले का उद्देश्य पढ़ाई के स्तर को सुधारना है। जिसके तहत ही कक्षा 5वीं और 8वीं के लिए ‘नो-डिटेंशन पॉलिसी’ को खत्म कर दिया है। अब ऐसे में स्कूलों को साल के अंत में होने वाली परीक्षा में सफल नहीं होने वाले छात्रों को अगली कक्षा में प्रमोट करने की अनुमति दी गई थी।
तो वहीं 2019 में शिक्षा का अधिकार अधिनियम (आरटीई) में संशोधन के बाद करीब सोलह राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों ने पहले ही इन दोनों कक्षाओं के लिए ‘नो-डिटेंशन पॉलिसी’ को खत्म कर दिया था।
केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय की ओर से अब पॉलिसी खत्म करने के बाद यदि कोई छात्र 5वीं और 8वीं में फेल होता है, तो उसे 2 महीनों के भीतर दोबारा परीक्षा पास करनी होगी। अगर छात्र परीक्षा में सफल नहीं होता है तो उसे आगे की कक्षा में प्रमोट नहीं किया जाएगा।
Also Read: Delhi Election: ‘महिला सम्मान योजना’ के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, केजरीवाल ने…