UP Crime: मुश्ताक खान और सुनील पाल का अपहरण करने वाले गिरोह का सरगना लवी पाल गिरफ्तार
Sandesh Wahak Digital Desk: बिजनौर पुलिस ने एक फिल्म अभिनेता और हास्य कलाकार के अपहरण की साजिश रचने वाले गिरोह के सरगना लवी पाल उर्फ राहुल सैनी को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। रविवार और सोमवार की दरमियानी रात मंडावर मार्ग स्थित जैन फार्म पर मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने लवी पाल को गिरफ्तार किया। मुठभेड़ में आरोपी के पैर में गोली लगी, जबकि उसका साथी शुभम मौके से फरार हो गया।
मुश्ताक खान को बनाया था निशाना
बिजनौर के एसपी अभिषेक झा ने बताया कि 15 अक्टूबर को लवी पाल ने खुद को राहुल सैनी बताकर अभिनेता मुश्ताक खान को मेरठ में 20 नवंबर को एक कार्यक्रम के लिए आमंत्रित किया। आरोपी ने 25 हजार रुपये अग्रिम राशि और विमान का टिकट देकर खान को दिल्ली बुलाया। 20 नवंबर को मुश्ताक खान को दिल्ली हवाई अड्डे से बिजनौर लाकर चाहशीरी स्थित एक घर में बंधक बनाया गया। हालांकि, अगले दिन सुबह अपहरणकर्ताओं के सोने के दौरान मुश्ताक खान भागने में सफल रहे और पास की मस्जिद में शरण ली।
सुनील पाल को भी बनाया गया था निशाना
पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि लवी पाल के गिरोह ने हास्य कलाकार सुनील पाल को भी इसी तरह से निशाना बनाने की योजना बनाई थी। मुठभेड़ के बाद लवी पाल के पास से एक तमंचा, दो कारतूस और मुश्ताक खान से वसूले गए 35,050 रुपये बरामद हुए। पुलिस ने बताया कि अपहरण के दौरान मुश्ताक खान के मोबाइल से 2.5 लाख रुपये का लेन-देन किया गया था।
इनामी अपराधी था लवी पाल
बिजनौर और मेरठ पुलिस ने लवी पाल की गिरफ्तारी पर 25-25 हजार रुपये का इनाम रखा था। एएसपी संजीव वाजपेयी ने बताया कि गिरोह के तीन अन्य सदस्य अभी फरार हैं। फिलहाल पुलिस लवी पाल से पूछताछ की जा रही है ताकि गिरोह के अन्य सदस्यों और फिल्म उद्योग के संभावित लक्ष्यों की जानकारी मिल सके। अधिकारियों ने बताया कि अपराधियों पर गिरोहबंद अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी और अपराध से अर्जित संपत्ति जब्त की जाएगी।
Also Read: ‘यूपी ईज ऑफ डूइंग क्राइम में नंबर-वन’, अखिलेश यादव बोले- सहारनपुर के बाद लखनऊ में…