Lucknow Crime: यूट्यूबर अनुराग द्विवेदी को लॉरेंस गैंग से मिली धमकी, एक करोड़ की मांगी रंगदारी
Sandesh Wahak Digital Desk: राजधानी लखनऊ में यूट्यूबर और क्रिकेट विशेषज्ञ अनुराग द्विवेदी को लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम पर जान से मारने की धमकी दी गई है। उनसे एक करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी गई। अनुराग ने इस घटना की जानकारी अपने ट्विटर अकाउंट पर साझा करते हुए डीजीपी, यूपी पुलिस, मुख्यमंत्री कार्यालय और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मदद की गुहार लगाई। घटना की शिकायत पर सुशांत गोल्फ सिटी थाने में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
अनुराग द्विवेदी ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उन्हें 20 दिसंबर की रात 10:52 बजे और 21 दिसंबर की रात 12:47 बजे तीन अलग-अलग नंबरों से फोन आए। फोन करने वालों ने खुद को लॉरेंस बिश्नोई गैंग का हरि बॉक्सर और रोहित गोदारा बताया। उन्होंने एक करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी और धमकी दी कि रकम न देने पर उन्हें गोली मार दी जाएगी। साथ ही उनके घर और ऑफिस पर बम फेंकने की भी धमकी दी।
सुशांत गोल्फ सिटी थाना प्रभारी अंजनी कुमार मिश्रा ने बताया कि शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। विवेचना की जिम्मेदारी अंसल चौकी इंचार्ज शिवाकांत तिवारी को दी गई है।
अनुराग द्विवेदी का बयान और धमकी भरे फोन कॉल्स की जांच की जा रही है। पुलिस ने कहा कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
अनुराग द्विवेदी ने घटना के बारे में सोशल मीडिया पर जानकारी दी थी, लेकिन कुछ देर बाद उन्होंने अपना पोस्ट डिलीट कर दिया। इस कदम पर सवाल उठ रहे हैं। हालांकि, पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।
Also Read: प्रयागराज से बांदा तक STF की बड़ी कार्रवाई, 80 लाख के गांजा के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार