प्रयागराज से बांदा तक STF की बड़ी कार्रवाई, 80 लाख के गांजा के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार
Sandesh Wahak Digital Desk: बांदा जिले में यूपी एसटीएफ ने अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई करते हुए दो सक्रिय तस्करों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से 2.10 कुंतल गांजा (अनुमानित कीमत 80 लाख रुपये), एक महिंद्रा पिकअप वाहन और एक मोबाइल फोन बरामद हुआ है।
गिरफ्तारी अभियुक्तों में से मनोज कुमार मिश्रा जो बहराइच के थाना विशेश्वरगंज के चंद्रावा का रहने वाला है। जबकि दूसरा अभियुक्त असलम बरेली के थाना भमौरा देवचरा गांव का रहने वाला है।
अभियुक्तों के पास से 2.10 कुंतल गांजा जिसकी अनुमानित कीमत 80 लाख रुपये बताई जा रही है, बरामद किया गया है। इसके साथ ही एक महिंद्रा पिकअप वाहन (नंबर: UP-46-T-1797) और एक मोबाइल फोन बरामद किया गया है। तस्करों की गिरफ्तारी आज सुबह करीब साढ़े छह बजे नरैनी बांदा रोड, नवाबगंज टैंक तिराहा, कस्बा बांदा से की गई है।
मिली जानकारी के अनुसार एसटीएफ उत्तर प्रदेश को लंबे समय से मादक पदार्थ तस्करी के एक बड़े गिरोह के सक्रिय होने की सूचना मिल रही थी। इस पर एसटीएफ की प्रयागराज फील्ड इकाई ने निरीक्षक जय प्रकाश राय और पुलिस उपाधीक्षक शैलेश प्रताप सिंह के नेतृत्व में अभियान चलाया।
गुप्त सूचना के आधार पर हुई कार्रवाई
सूचना के आधार पर टीम ने बांदा क्षेत्र में पिकअप वाहन (UP-46-T-1797) को रोका। तलाशी के दौरान वाहन की केबिन के पीछे छिपाई गई विशेष कैविटी में भारी मात्रा में गांजा बरामद हुआ। मौके पर दोनों तस्करों को गिरफ्तार कर लिया गया।
पूछताछ में गिरफ्तार तस्करों ने बताया कि उनका गिरोह उड़ीसा के उमरकोट से गांजा लाकर उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में ऊंचे दामों पर बेचता है। गांजा की खरीद और ट्रांसपोर्ट का काम वे पिछले कई वर्षों से कर रहे हैं। उनके साथी हरीश कुमार गुप्ता उर्फ मोनू और यूसुफ अंसारी गांजा को विशेष कैविटी में लदवाते थे। गांजा को प्रयागराज और बरेली में सप्लाई किया जाना था। तस्करों को हर खेप पहुंचाने पर 15,000 रुपये का अतिरिक्त इनाम मिलता था।
गिरफ्तार तस्करों के खिलाफ थाना कोतवाली नगर, जनपद बांदा में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। आगे की कानूनी कार्रवाई स्थानीय पुलिस द्वारा की जाएगी।
Also Read: UP News: हादसों का दावत दे रहे गन्ने से भरे ओवरलोड ट्रक, सड़क सुरक्षा पर गंभीर खतरा