Sriram Krishnan: डोनाल्ड ट्रंप ने श्रीराम कृष्णन को दी बड़ी जिम्मेदारी, एआई में अमेरिका का वर्चस्व बनाए रखने पर होगा जोर!
Sriram Krishnan: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारतीय-अमेरिकी टेक्नोलॉजी विशेषज्ञ श्रीराम कृष्णन को एक महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी है। ट्रंप ने उन्हें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के क्षेत्र में ‘व्हाइट हाउस ऑफिस ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी पॉलिसी’ में सीनियर पॉलिसी एडवाइजर नियुक्त किया है। श्रीराम इस भूमिका में एआई से जुड़े नीतिगत फैसलों को आकार देने और उनके कार्यान्वयन में अहम भूमिका निभाएंगे।
ट्रंप का बड़ा बयान
डोनाल्ड ट्रंप ने इस नियुक्ति की घोषणा करते हुए कहा, “श्रीराम कृष्णन और डेविड ओ. साक्स मिलकर एआई के क्षेत्र में अमेरिका का वर्चस्व सुनिश्चित करेंगे। वे राष्ट्रपति की विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी सलाहकार परिषद के साथ मिलकर एआई नीति को दिशा देने और समन्वय स्थापित करने का कार्य करेंगे।” उन्होंने यह भी कहा कि एआई के क्षेत्र में अमेरिका को सबसे आगे बनाए रखना उनकी प्राथमिकता है।
कृष्णन की भूमिका पर क्या बोले?
श्रीराम कृष्णन ने इस नियुक्ति पर अपनी खुशी जाहिर की। उन्होंने कहा, “मुझे इस ऐतिहासिक मौके पर देश की सेवा करने का अवसर मिला है। डेविड ओ. साक्स और अन्य विशेषज्ञों के साथ काम करके मैं एआई के क्षेत्र में अमेरिका के नेतृत्व को और मजबूत बनाने की दिशा में योगदान देने के लिए प्रतिबद्ध हूं।”
भारतीय-अमेरिकी समुदाय में खुशी की लहर
श्रीराम की नियुक्ति से भारतीय-अमेरिकी समुदाय में भी खुशी का माहौल है। इंडियास्पोरा के कार्यकारी निदेशक संजीव जोशीपुरा ने कहा, “हम श्रीराम कृष्णन को उनकी इस उपलब्धि के लिए बधाई देते हैं। यह भारतीय-अमेरिकी समुदाय के लिए गर्व की बात है कि श्रीराम को इस महत्वपूर्ण जिम्मेदारी के लिए चुना गया है।”
कृष्णन का करियर
श्रीराम कृष्णन इससे पहले ‘माइक्रोसॉफ्ट’, ‘ट्विटर’, ‘याहू’, ‘फेसबुक’ और ‘स्नैप’ जैसी प्रमुख कंपनियों के प्रोडक्ट टीमों का नेतृत्व कर चुके हैं। उनकी विशेषज्ञता एआई और टेक्नोलॉजी क्षेत्र में है, जो अमेरिका को वैश्विक स्तर पर एआई में शीर्ष स्थान पर बनाए रखने में सहायक होगी।
Also Read: Israeli Airstrikes In Gaza: गाजा में इजरायल के हवाई हमले में हुई 16 की मौत, सर्दी ने बढ़ाई मुश्किलें