Rojgar Mela: नए साल से पहले PM मोदी का युवाओं को बड़ा तोहफा, 71,000 नियुक्ति पत्र किए वितरित

Sandesh Wahak Digital Desk: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज 23 दिसंबर को देशभर के 71,000 से अधिक युवाओं को रोजगार मेले के तहत नियुक्ति पत्र वितरित किए। यह कार्यक्रम वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित किया गया, जिसमें पीएम मोदी ने चयनित युवाओं को संबोधित भी किया।

यह रोजगार मेला केंद्र में तीसरी बार बीजेपी सरकार बनने के बाद पहली बार आयोजित किया गया। देशभर के 45 स्थानों पर हुए इस मेले के माध्यम से युवाओं को विभिन्न केंद्रीय विभागों में नौकरियां दी गईं। गृह मंत्रालय, डाक विभाग, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय, वित्तीय सेवा विभाग और उच्च शिक्षा विभाग समेत कई विभागों में रोजगार प्रदान किए गए।

महिलाओं को भी मिला मौका

नियुक्ति पाने वालों में महिलाओं की भी बड़ी भागीदारी रही। चयनित अभ्यर्थियों को पहले कर्मचारी प्रशिक्षण दिया जाएगा, जिसके बाद उन्हें संबंधित विभागों में तैनात किया जाएगा।

प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में कहा बीते एक से डेढ़ साल में लगभग 10 लाख युवाओं को सरकारी नौकरियां दी गई हैं, जो एक रिकॉर्ड है। रोजगार मेले के जरिए युवाओं को स्थाई सरकारी नौकरियां दी जा रही हैं। पीएम मोदी ने कहा कि भारत का युवा आत्मविश्वास से भरा हुआ है और आज भारत विश्व में तीसरा सबसे बड़ा स्टार्टअप इकोसिस्टम बन गया है। उन्होंने यह भी बताया कि सरकार की विभिन्न योजनाएं, जैसे बैंक सखी, ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार सृजन के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं।

PM मोदी ने कहा कि पिछले 10 वर्षों में सरकारी व्यवस्था में कई सकारात्मक बदलाव किए गए हैं। उन्होंने युवाओं को बधाई देते हुए कहा कि वे नई सरकारी व्यवस्था का हिस्सा बनेंगे और देश को आगे बढ़ाने में अहम भूमिका निभाएंगे।

रोजगार मेले का यह प्रयास केंद्र सरकार द्वारा युवाओं को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाने के लिए चलाए जा रहे प्रयासों का हिस्सा है। इस अवसर पर पीएम मोदी ने कहा हमारे युवा हर क्षेत्र में तेजी से आगे बढ़ रहे हैं और देश के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं। सभी चयनित अभ्यर्थियों को प्रधानमंत्री ने शुभकामनाएं दीं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

Also Read: Lucknow Encounter:  बैंक लूट में शामिल आरोपी का एनकाउंटर, पैर में लगी…

Get real time updates directly on you device, subscribe now.