Pilibhit Encounter: मुठभेड़ में तीन आतंकी ढेर, AK-47 और भारी मात्रा में कारतूस बरामद
Sandesh Wahak Digital Desk: प्रदेश के पीलीभीत जिले में यूपी पुलिस और पंजाब पुलिस की संयुक्त टीम को उस वक्त बड़ी कामयाबी हाथ लगी। जब खालिस्तानी कमांडो फोर्स के तीन आतंकी एनकाउंटर में ढेर कर दिए गए। इस दौरान आतंकियों के पास से दो एके-47 राइफल, 2 ग्लॉक पिस्टल और भारी मात्रा में कारतूस बरामद की है। पूरनपुर क्षेत्र में पंजाब और यूपी पुलिस की संयुक्त टीम ने यह कार्रवाई की है।
बता दें कि यूपी पुलिस और पंजाब पुलिस ने पीलीभीत के पूरनपुर क्षेत्र में हरदोई ब्रांच नहर के पास सोमवार सुबह करीब पांच बजे गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए तीनों आतंकियों को ढेर कर दिया।
ये आतंकी मारे गए
- गुरविंदर सिंह पुत्र गुरुदेव सिंह (25) निवासी- मोहल्ला कलानौर, थाना कलानौर जिला गुरदासपुर, पंजाब
- वीरेंद्र सिंह उर्फ रवि पुत्र रंजीत सिंह उर्फ जीता (23) निवासी- ग्राम अगवान थाना कलानौर जिला गुरदासपुर, पंजाब
- जसन प्रीत सिंह उर्फ प्रताप सिंह (18) निवासी- ग्राम निक्का सूर, थाना कलानौर जिला गुरदासपुर, पंजाब
मिली जानकारी के अनुसार ये तीनों आतंकी पंजाब की गुरदासपुर पुलिस चौकी पर हमले के मामले में वांछित थे। पंजाब पुलिस काफी दिनों से इनकी तलाश कर रही थी। इसके बाद एक गुप्त सूचना से जानकारी हुई की तीनों आतंकी पीलीभीत के पूरनपुर में मौजूद है। यहां पीलीभीत पुलिस के सहयोग से पंजाब पुलिस ने सोमवार तड़के तीनों आरोपियों की घेराबंदी। हरदोई ब्रांच नहर के समीप पुलिस की मुठभेड़ हुई।
तो वहीं पूरा इलाका गोलियों से दहल उठा। आसपास के गांवों में दहशत फैल गई। लोग समझ नहीं पा रहे थे कि आखिर हुआ क्या। पुलिस मुठभेड़ में घायल आरोपियों को लेकर सीएचसी पूरनपुर पहुंची, जहां तीनों को मृत घोषित कर दिया। इसके अलावा मुठभेड़ में दो सिपाही भी घायल हुए हैं। सिपाही सुमित राठी, थाना माधोटांडा और मोहम्मद शाहनवाज एसओजी शामिल हैं। एसपी ने सीएचसी पहुंचकर पूरे घटनाक्रम की जानकारी जुटाई।
Also Read: Lucknow Encounter: बैंक लूट में शामिल आरोपी का एनकाउंटर, पैर में लगी गोली, 3 गिरफ्तार