Lucknow News: बाघ की दहाड़ से दहशत, सांड का किया शिकार, घरों में दुबके ग्रामीण
Sandesh Wahak Digital Desk: वन विभाग के लिए बाघ बड़ी चुनौती बन चुका है. दरअसल, राजधानी लखनऊ के रहमानखेड़ा इलाके में करीब 20 दिन से लोगों में बाघ की दहशत फैली हुई है. इस बाघ को पकड़ने के लिए करीब पांच टीम, 15 कैमरे लगाए गए हैं.
इसके साथ ही लखनऊ, कानपुर और लखीमपुर खीरी से एक्सपर्ट बुलाए गए हैं. लेकिन बाघ अभी पकड़ में नहीं आया है. बीते दिन रविवार को एक बार फिर से रहमानखेड़ा इलाके में घूम रहे बाघ की तस्वीर सामने आने के बाद इलाके में उसकी मौजूदगी पक्की हो गई.
इसके साथ ही वन विभाग की बेचैनी और बढ़ गई है. शनिवार देर रात वन विभाग के कर्मचारियों ने फिर से बाघ की दहाड़ सुनी. टीम ने जंगल में कॉम्बिंग तेज कर दी है. रविवार दोपहर लखनऊ मंडल के अपर मुख्य वन संरक्षक रेणु सिंह ने रहमानखेड़ा के जंगल में बाघ के मिले पगचिन्ह वाले स्थान पर निरीक्षण किया. उन्होंने वन विभाग की एक्सपर्ट टीम को बाघ को जल्द से जल्द पकड़ने के निर्देश दिए हैं.
एक सांड का किया शिकार
रहमान खेड़ा के जंगल के बीच पुलिया के नीचे बाघ ने एक सांड का शिकार किया है. वन विभाग को इसकी जानकारी दी गई. प्राणी उद्यान लखनऊ के डॉक्टर बृजेंद्र मणि यादव और कानपुर प्राणी उद्यान की चिकित्सक डॉक्टर नासिर टीम के साथ पहुंचकर जांच की. टीम ने थर्मल ड्रोन से 5 किलोमीटर के दायरे में बाघ के पदचिन्ह के निरीक्षण किया.
ड्रोन से की जा रही निगरानी
डीएफओ लखनऊ सितांशु पांडे ने बताया कि बाघ ने सांड का शिकार किया. इस बात की पुष्टि जांच रिपोर्ट में हुई. बाघ की चहलकदमी अब 10 किलोमीटर की दायरे तक बढ़ गई. बाघ को पकड़ने के लिए प्लास्टर ऑफ पेरिस के जरिए नमूने लिए जा रहे हैं. इसके साथ ही आसपास ड्रोन से निगरानी की जा रही है. ग्रामीणों ने वन विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया है.
ग्रामीणों का वन विभाग पर आरोप
उलरापुर गांव के निवासी गजराज, राजकुमार नंदकिशोर, राजू समेत कई और ग्रामीणों का कहना है कि गांव के बाहर खेतों की ओर से रोज बाघ की चहलकदमी हो रही है.
वन विभाग के अधिकारियों को जानकारी देने के बावजूद वनकर्मी मौके पर जांच करने नहीं आते हैं. सिर्फ खाना पूर्ति करने में लगे हैं. इससे खेती में काम ठप हो गया है. और बाघ के डर की वजह से बच्चे भी घर से बाहर नहीं निकलते.
Also Read: लखनऊ पुलिस ने हाईवे पर खड़े वाहनों से चोरी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, 10 गिरफ्तार