Lucknow Encounter: बैंक लूट में शामिल आरोपी का एनकाउंटर, पैर में लगी गोली, 3 गिरफ्तार
Sandesh Wahak Digital Desk: राजधानी लखनऊ के चिनहट इलाके में स्थित इंडियन ओवरसीज बैंक में लूट में शामिल आरोपियों का एनकाउंटर हुआ। इस मुठभेड़ में एक आरोपी के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया है। तो वहीं तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। तीनों बदमाश बीते दिन बैंक लूट में शामिल थे।
लखनऊ पुलिस के अनुसार ये एनकाउंटर चिनहट इलाके में जलसेतु के पास हुआ है। इस एनकाउंटर में अरविंद कुमार नाम का एक बदमाश घायल हो गया। जबकि दो बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए गए बदमाश राजधानी में ओवर सीज बैंक लॉकर लूट की वारदात में शामिल थे। घायल बदमाश अरविंद बिहार का रहने वाला है।
पुलिस अधिकारी से मिली जानकारी के अनुसार बदमाशों की पहचान के बाद उनकी गिरफ्तारी करने के लिए एक ऑपरेशन चलाया गया था। इस दौरान पुलिस ने बदमाशों को जब रोका तो बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। जिसके बाद जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने तीनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। इस मुठभेड़ में एक बदमाश के पैर में गोली लग गई है। उनके पास से हथियार और अन्य सामग्री बरामद हुई है।
गैस कटर से काटा लॉकर रूम
बता दें कि बीते रविवार शाम को चिनहट थाना क्षेत्र में अयोध्या हाइवे किनारे इंडियन ओवरसीज बैंक में उस समय हड़कंप मच गया। जब बैंक मैनेजर ने पुलिस को सूचना दी कि बैंक में चोरी हो गई है। बताया गया बदमाशों ने बैंक के लॉकर रूम को गैस कटर से काटा और 42 लॉकर काट दिए। इस दौरान चोर लॉकर्स में रखे गए करोड़ों के जेवरात चोरी कर ले गए।
तो वहीं घटना की जानकारी होते ही भारी संख्या में पुलिस मौके पर पहुंची। देखते ही देखते वहां बैंक में अपनी जमापूंजी जमा करने वालों भी मौके पर पहुंचने लगे। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, बदमाश बैंक में पीछे से घुसे थे। बैंक में पीछे जाने के लिए एक सुनसान गली और उस गली में ऊंची दीवार के बाद एक जर्जर दीवार को तोड़कर बदमाश अंदर गए। अंदर करीब 40 मीटर चलने के बाद बैंक की 9 इंच की दो दीवारों को तोड़ा और फिर लॉकर रूम में पहुंचे। गैस कटर की सहायता से लॉकर रूम को काटा गया और फिर हर एक लॉकर के कुंडे को काटकर रखे जेवरात व अन्य कीमती सामान चोरी कर लिए। वारदात में चार लोग शामिल बताए गए, जिनमें तीन को अरेस्ट कर लिया गया है।
Also Read: Pilibhit Encounter: मुठभेड़ में तीन आतंकी ढेर, AK-47 और भारी मात्रा में कारतूस बरामद