Horror-Comedy Film ‘Thama’: खुराना और रश्मिका मंदाना की हॉरर-कॉमेडी ‘थामा’ की शूटिंग शुरू, ये कलाकार भी आएंगे नजर!

Horror-Comedy Film ‘Thama’: बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता आयुष्मान खुराना और साउथ की सुपरस्टार रश्मिका मंदाना जल्द ही एक नई हॉरर-कॉमेडी फिल्म ‘थामा’ में स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे। फिल्म का निर्देशन ‘मुंजया’ फेम आदित्य सरपोटदर कर रहे हैं। इस फिल्म की घोषणा 30 अक्टूबर को की गई थी, और अब इसकी शूटिंग शुरू हो चुकी है।

दिल्ली के घर का सेट बना शूटिंग का पहला स्थान

फिल्म के पहले शेड्यूल की शुरुआत मुंबई के चित्रा स्टूडियो में हुई। यहां एक सेट बनाया गया है, जो परेश रावल के किरदार के दिल्ली स्थित घर को दर्शाता है। यह सेट प्रोडक्शन डिजाइनर सुब्रत चक्रवर्ती और अमित रे द्वारा डिजाइन किया गया है। 12 दिसंबर को आयुष्मान खुराना, रश्मिका मंदाना और परेश रावल ने इस सेट पर अपने इंट्रोडक्शन सीन शूट किए। यहां फिल्म की शूटिंग 23 दिसंबर तक जारी रहेगी।

जनवरी में दिल्ली और फरवरी में ऊटी होगी शूटिंग

फिल्म का अगला शेड्यूल जनवरी में दिल्ली में शूट किया जाएगा। इसके लिए यूनिट जल्द ही दिल्ली के लोकेशनों पर जुटेगी। एक महीने के दिल्ली शेड्यूल के बाद फरवरी में फिल्म की टीम ऊटी के जंगलों में शूटिंग करेगी। नवाजुद्दीन सिद्दीकी, जो फिल्म में एक अहम किरदार निभा रहे हैं, ऊटी के शेड्यूल में शामिल होंगे। उनके किरदार को जंगल में रह रहे व्यक्ति के रूप में दिखाया गया है।

विजयनगर साम्राज्य से जुड़ी कहानी

फिल्म ‘थामा’ की कहानी वर्तमान दिल्ली और अतीत के विजयनगर साम्राज्य के इर्द-गिर्द बुनी गई है। आयुष्मान के किरदार को खास रूप देने के लिए कॉस्ट्यूम डिजाइनर शीतल शर्मा ने एक अनोखा लुक तैयार किया है।

दिवाली 2025 पर रिलीज होगी फिल्म

फिल्म ‘थामा’ दिवाली 2025 पर सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के अनुसार, यह फिल्म ‘स्त्री 2’ और ‘मुंजया’ जैसी हॉरर-कॉमेडी फिल्मों की सीरीज को आगे बढ़ाएगी। दर्शक इसमें आयुष्मान, रश्मिका, नवाजुद्दीन और परेश रावल के दमदार अभिनय का आनंद उठा सकेंगे। बता दे, फिल्म के अनोखे प्लॉट और दमदार कलाकारों के कारण ‘थामा’ से बॉक्स ऑफिस पर बड़ी उम्मीदें की जा रही हैं।

Also Read: Dhamaka On OTT: ‘ओटीटी पर ‘आश्रम 4’ से ‘द फैमिली मैन 3’ तक, नए साल में आएंगे इन पॉपुलर सीरीज के नए सीजन!

Get real time updates directly on you device, subscribe now.