Kanpur Crime: 50 हजार का इनामी बदमाश सतीश यादव गिरफ्तार, अवैध तमंचा और दो कारतूस बरामद
Sandesh Wahak Digital Desk: कमिश्नरेट कानपुर नगर के थाना पनकी में पंजीकृत मुकदमा संख्या 281/2024 के तहत वांछित और 50,000 रुपये का इनामी अपराधी सतीश यादव को एसटीएफ ने 21 दिसंबर को गिरफ्तार कर लिया।
मिली जानकारी के अनुसार अभियुक्त सतीश यादव (25) पुत्र गिरजाशंकर निवासी राजेंद्र नगर बख्तौलीपुरवा, थाना हनुमंत बिहार, कानपुर नगर का रहने वाला है। गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए उसे शनिवार शाम करीब 7.30 बजे पनकी थानाक्षेत्र के केसा चौराहे के पास से गिरफ्तार किया गया है।
बरामदगी:
- एक अवैध .315 बोर तमंचा।
- दो जिंदा .315 बोर कारतूस।
- एक मोबाइल फोन।
एसटीएफ उत्तर प्रदेश को लंबे समय से सूचना मिल रही थी कि इनामी अपराधी सतीश यादव अपराधों में सक्रिय है। एसटीएफ की फील्ड इकाई आगरा के अपर पुलिस अधीक्षक राकेश के निर्देशन में एक टीम का गठन किया गया। निरीक्षक हुकुम सिंह के नेतृत्व में टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि सतीश यादव केसा चौराहे के पास मौजूद है। तत्काल कार्रवाई करते हुए स्थानीय पुलिस के सहयोग से अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया।
सतीश यादव ने पूछताछ में बताया कि उसने 6 अगस्त 2024 को अपने साथियों के साथ पनकी के इस्पात नगर में लूट की घटना को अंजाम दिया था। उसने यह भी स्वीकार किया कि वह गिरफ्तारी के डर से अवैध हथियार लेकर घूम रहा था और कई स्थान बदलकर रह रहा था।
अपराधी का आपराधिक इतिहास:
- मुकदमा संख्या 1113/2021, धारा 308, थाना नौबस्ता, कानपुर।
- मुकदमा संख्या 33/2022, धारा 323/342/352/365/504/506, थाना हनुमंत बिहार, कानपुर।
- मुकदमा संख्या 298/2023, धारा 323/504/506, थाना हनुमंत बिहार, कानपुर।
- मुकदमा संख्या 281/2024, धारा 309(6)/317(2)/317(4)/317(5)/61(2), थाना पनकी, कानपुर।
- 3/25 आर्म्स एक्ट, थाना पनकी, कानपुर।
Also Read: UP Politics: मायावती बोलीं- शाह की टिप्पणी पर कांग्रेस का उतावलापन विशुद्ध छलावा