Lucknow: बीकेटी में डाला ने बाइक को मारी टक्कर, बाइक सवार की मौत, गुस्साएं लोगों ने लगाया जाम
Sandesh Wahak Digital Desk: राजधानी लखनऊ के बीकेटी थाना क्षेत्र में रविवार को एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ। हादसे में एक युवकी मौत हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार संसारपुर गांव के चौराहे पर एक अनियंत्रित डाला ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार मनोज की मौके पर ही मौत हो गई।
तो वहीं इस हादसे से गुस्साए लोगों ने घटनास्थल पर भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली। इस दौरान आक्रोशित भीड़ ने चौराहे पर जाम लगा दिया और पुलिस के साथ धक्कामुक्की की।
काफी समय बाद पुलिस ने लोगों को समझाकर स्थिति शांत की। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Also Read: बरेली: सुशासन सप्ताह के तहत शिविर का आयोजन, SDM ने ग्रामीणों की समस्याओं का किया समाधान