IND vs BAN U19 Asia Cup Final: मलेशिया में लहराया तिरंगा, भारत ने बांग्लादेश को सिखाया सबक, जीत लिया एशिया कप

India vs Bangladesh Under-19 Womens Asia Cup Final: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने मलेशिया में तिरंगा लहरा दिया है. दरअसल, रविवार को कुआलालंपुर के बयूमास ओवल में खेले गए पहले महिला अंडर-19 एशिया कप के फाइनल में टीम इंडिया बांग्लादेश को हरा दिया है.

Under-19 Women's Asia Cup Final

आपको बता दें कि भारत की अंडर 19 पुरुष क्रिकेट टीम ने हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ एशिया कप का खिताब गंवाया था. बांग्लादेश ने भारत को हराकर दूसरी बार यह खिताब अपने नाम किया था.

लेकिन अब इसका बदला भारत की महिला अंडर 19 टीम ने ले लिया है. 22 दिसंबर, रविवार को दोनों देशों की अंडर 19 टीमों के बीच एशिया कप का फाइनल खेला गया.

इसमें भारत ने बांग्लादेश को शिकस्त दे दी. अब जब भारतीय टीम चैंपियन बनी है, तो यकीनन इसके खिलाड़ियों ने टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया होगा. तो चलिए एक नजर डालते हैं इस एशिया कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली और सबसे ज्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ियों के बारे में.

भारत की जी तृषा ने बनाए सबसे ज्यादा रन

Under-19 Women's Asia Cup Final

विमेंस अंडर 19 एशिया कप 2024 टी-20 फॉर्मेट में खेला गया था. इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन भारत की गोंगाडी तृषा (जी तृषा) ने बनाए हैं. फाइनल से पहले तक श्रीलंकाई खिलाड़ी मनुदी नानायकारा सबसे ज्यादा रन बनाने वाली प्लेयर थीं.

हालांकि, फाइनल मैच में हाफ सेंचुरी जड़कर तृषा पहले विमेंस अंडर-19 एशिया कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली प्लेयर बन गईं. उनके बल्ले से 5 मैचों में कुल 159 रन निकले हैं. उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ फाइनल में 47 गेंदों में पांच चौकों और दो छक्कों की मदद से 52 रन बनाए.

आयुषी शुक्ला ने लिए सबसे ज्यादा विकेट

Under-19 Women's Asia Cup Final

बॉलिंग के मामले में भी भारतीय टीम का दबदबा रहा है. फाइनल से पहले तक भारत की आयुषी शुक्ला और बांग्लादेश की निशिता अख्तर 7-7 विकेट के साथ संयुक्त रूप से शीर्ष पर थीं.

हालांकि, फाइनल में 17 साल की आयुषी ने तीन विकेट लिए. 10 विकेट के साथ वे टूर्नामेंट में सबस ज्यादा विकेट लेने के मामले में टॉप पर रहीं. जबकि फाइनल में बांग्लादेश की निशिता अख्तर ने दो विकेट झटके. उन्होंने एशिया कप में टोटल 9 विकेट हासिल किए.

ऐसा रहा फाइनल का हाल

Under-19 Women's Asia Cup Final

विमेंस अंडर 19 एशिया कप का फाइनल मुकाबला लो स्कोरिंग रहा. बांग्लादेश की टीम ने टॉस जीता और भारत को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया. भारत ने 20 ओवरों में 7 विकेट खोकर 117 रन बनाए. जी तृषा ने हाफ सेंचुरी लगाई. फरजाना एस्मिन ने चार विकेट झटके.

वहीं, 118 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए बंगलादेश 19वें ओवर में 76 रनों पर ढेर हो गई. भारत के लिए आयुषी ने तीन, परूनिका सिसोदिया और सोनम यादव ने दो-दो विकेट झटके.

Also Read: Border Gavaskar Trophy: सिराज-गिल पर गिरेगी गाज! चौथे टेस्ट में पूरी तरह बदल जाएगी टीम इंडिया

Get real time updates directly on you device, subscribe now.