Bahraich: वक्फ बोर्ड की जमीन पर अवैध निर्माण, ग्रामीणों ने की निष्पक्ष जांच की मांग
राजस्व कर्मियों पर मिलीभगत का आरोप, ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को सौंपा प्रार्थना पत्र
Sandesh Wahak Digital Desk: बहराइच जिले के कैसरगंज में संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर ग्राम पंचायत बैराकाजी के ग्रामीणों ने जिलाधिकारी मोनिका रानी से कब्रिस्तान की भूमि पर अवैध कब्जे को हटाने की गुहार लगाई। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि वक्फ बोर्ड की कई बीघे भूमि पर दबंगों ने कब्जा कर पक्का निर्माण कर लिया है।
ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम की गाटा संख्या 541 (श्रेणी 6) की जमीन को 1997 में राजस्व कर्मियों की मिलीभगत से श्रेणी 1 में दर्ज करा दिया गया। इसके अलावा, कब्रिस्तान की भूमि पर लगे लाखों रुपये के पेड़ भी काटकर बेच दिए गए। ग्रामीणों ने इस संबंध में कई बार प्रार्थना पत्र दिए, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई।
शिकायतों पर जांच में गड़बड़ी का आरोप
ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि वर्तमान राजस्व कर्मी ने भू-माफिया के परिवार के ही कई सदस्यों के हस्ताक्षर करवाकर बिना मौके पर जांच किए एक जैसी रिपोर्ट तैयार की। शिकायतों में न तो भूमि कब्जे का जिक्र किया गया और न ही पेड़ों को काटे जाने और कब्रों को तोड़े जाने का। हर बार शिकायतों का निस्तारण कागजों में ही दिखा दिया गया।
ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से मांग की कि मामले की जांच स्थानीय लेखपाल के बजाय किसी अन्य सक्षम अधिकारी से कराई जाए। ग्रामीणों का कहना है कि निष्पक्ष जांच होने पर ही उन्हें न्याय मिल सकेगा और कब्रिस्तान की भूमि को अवैध कब्जे से मुक्त कराया जा सकेगा।
निष्पक्ष जांच का मिला आश्वासन
जिलाधिकारी मोनिका रानी ने ग्रामीणों की समस्याओं को गंभीरता से सुनते हुए आश्वासन दिया कि मामले की जांच निष्पक्ष तरीके से कराई जाएगी। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस प्रकार के मामलों में सख्त कार्रवाई की जाए और दोषियों को बख्शा न जाए।
संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान जिलाधिकारी ने शिकायतों के निस्तारण में पारदर्शिता और समयबद्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अवैध कब्जे और अन्य गड़बड़ियों में संलिप्त कर्मचारियों और भू-माफियाओं पर कड़ी कार्रवाई होगी।
Also Read: Bahraich News: कैसरगंज में संपूर्ण समाधान दिवस संपन्न, जिलाधिकारी ने दिए सख्त निर्देश