दो दिवसीय यात्रा पर कुवैत पहुंचे PM मोदी, शाम में भारतीय मूल के लोगों से करेंगे मुलाकात

Sandesh Wahak Digital Desk: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दो दिवसीय यात्रा पर कुवैत पहुंच गए है। यहां शाम को पीएम मोदी भारतीय मूल के लोगों से मुलाकात करेंगे। तो वहीं यात्रा पर रवाना होने से पहले उन्होंने कहा था कि पश्चिम एशिया की शांति, सुरक्षा और स्थिरता में भारत और खाड़ी देश का साझा हित है।

बता दें कि यह पिछले 43 साल में किसी भारतीय प्रधानमंत्री की कुवैत की पहली यात्रा है। मोदी ऐसे समय में कुवैत की यात्रा कर रहे हैं जब दो सप्ताह पहले सीरिया में राष्ट्रपति बशर अल-असद के शासन का पतन हो गया और गाजा में इजराइल एवं हमास के बीच संभावित युद्ध विराम समझौते के संकेत नजर आ रहे हैं।

इससे पहले, भारत की तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने 1981 में इस खाड़ी देश की यात्रा की थी। मोदी ने यात्रा पर रवाना होने से पहले दिए गए एक बयान में कहा कि कुवैत के शीर्ष नेतृत्व के साथ उनकी बातचीत भारत और कुवैत के बीच भविष्य की साझेदारी का खाका तैयार करने का अवसर देगी।

आपसी संबंधों और मित्रता के बंधन को मिलेगी मजबूती

उन्होंने कहा हम कुवैत के साथ ऐतिहासिक संबंधों को बहुत महत्व देते हैं, जो पीढ़ियों से कायम हैं। हम न केवल व्यापार और ऊर्जा के क्षेत्रों में मजबूत साझेदार हैं, बल्कि पश्चिम एशिया में शांति, सुरक्षा और स्थिरता में भी हमारा साझा हित है। मोदी कुवैत के अमीर शेख मेशाल अल-अहमद अल-जबर अल-सबा के निमंत्रण पर कुवैत जा रहे हैं। मोदी ने कहा मुझे विश्वास है कि यह यात्रा भारत और कुवैत के लोगों के विशेष आपसी संबंधों और मित्रता के बंधन को और मजबूत करेगी।

पीएम मोदी ने कहा कि वह कुवैत के अमीर, युवराज (क्राउन प्रिंस) और प्रधानमंत्री के साथ अपनी बैठकों के लिए उत्सुक हैं। उन्होंने कहा यह हमारे लोगों और क्षेत्र के लाभ के लिए भविष्य की साझेदारी का खाका तैयार करने का एक अवसर होगा। मोदी कुवैत के शीर्ष नेतृत्व के साथ वार्ता करेंगे, भारतीय श्रमिक शिविर का दौरा करेंगे। भारतीय समुदाय को संबोधित करेंगे और गल्फ कप फुटबॉल टूर्नामेंट के उद्घाटन समारोह में शामिल होंगे।

कुवैत, भारत का छठा सबसे बड़ा कच्चा तेल आपूर्तिकर्ता है, जो देश की ऊर्जा आवश्यकताओं को तीन प्रतिशत तक पूरा करता है।

Also Read: Delhi Excise Policy Case: चुनाव से पहले केजरीवाल के सामने नई मुसीबत, LG ने ED को दी…

Get real time updates directly on you device, subscribe now.