Barabanki News: देवा कस्बे में पूर्व चेयरमैन के भाई की दबंगई, पीड़ित परिवार ने की कार्रवाई की मांग

Sandesh Wahak Digital Desk: यूपी के बाराबंकी जिले के देवा कस्बे में समाजवादी पार्टी के पूर्व चेयरमैन साहबे आलम के भाई शहजादे आलम की दबंगई का मामला सामने आया है। शुक्रवार रात शराब के नशे में शहजादे आलम ने कस्बे के एक व्यक्ति के घर में घुसकर मारपीट और गाली-गलौज की। इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

देवा कस्बे के मोहल्ला हुज्जाजी निवासी तुफैल ने देव थाने में दी गई तहरीर में आरोप लगाया है कि 20 दिसंबर की रात करीब 8:30 बजे शहजादे आलम और उनके सहयोगी शराब पीकर उनके घर के पास गाली-गलौज कर रहे थे। तुफैल ने जब इसका विरोध किया, तो उन्होंने उनके साथ मारपीट की। तुफैल का आरोप है कि जब वह बचने के लिए घर के अंदर भागे, तो आरोपी घर में घुस आए और उन्हें बुरी तरह पीटा।

घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस और प्रशासन पर सवाल खड़े किए हैं। लोगों का कहना है कि प्रशासन को ऐसे दबंगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए।

डर के साये में जी रहा है पीड़ित परिवार

पीड़ित तुफैल ने बताया कि घटना के दौरान जब आसपास के लोग इकट्ठा हुए, तब आरोपी जान से मारने की धमकी देकर वहां से चले गए। तुफैल ने यह भी आरोप लगाया है कि जब वह शिकायत लेकर थाने पहुंचे, तो वहां भी उन्हें धमकाया गया। इस घटना के बाद से तुफैल और उनके परिवार के लोग भयभीत हैं।

स्थानीय लोगों का कहना है कि इस तरह की घटनाओं से आम जनता में डर का माहौल बनता है। उन्होंने पुलिस से मांग की है कि आरोपियों पर जल्द से जल्द कड़ी कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।

Also Read: Karnataka Accident: कार पर पलटा ट्रक, छह लोगों की मौत, मचा हाहाकार

Get real time updates directly on you device, subscribe now.