Girls Will Be Girls: ऋचा चड्ढा और अली फजल की फिल्म ‘गर्ल्स विल बी गर्ल्स’ ने OTT पर मचाई धूम, जानिए क्यों तोड़नी पड़ी FD?
Girls Will Be Girls: बॉलीवुड के पॉपुलर कपल ऋचा चड्ढा और अली फजल ने अपने प्रोडक्शन हाउस पुशिंग बटन स्टूडियो के बैनर तले अपनी पहली फिल्म ‘गर्ल्स विल बी गर्ल्स’ बनाई है। शुचि तलती द्वारा निर्देशित यह फिल्म रोमांस और ड्रामा से भरपूर है। हाल ही में ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई इस फिल्म ने दर्शकों के दिलों में खास जगह बना ली है। फिल्म ने रिलीज के तीन दिनों के अंदर ही शानदार व्यूअरशिप और पॉजिटिव रिव्यूज हासिल किए हैं।
एफडी तोड़ बनाई फिल्म
एक इंटरव्यू में, अली फजल ने खुलासा किया कि फिल्म के निर्माण के लिए उन्हें और ऋचा चड्ढा को अपनी एफडी (फिक्स्ड डिपॉजिट) तोड़नी पड़ी। अली ने कहा, “हम ऐसे देश से आते हैं जहां लोग जुगाड़ करके अपने काम को अंजाम देते हैं। हमने भी यहां-वहां से पैसे जुटाए और अपनी एफडी तोड़ी।” ऋचा ने इस पर कहा कि अच्छा कंटेंट बनाना और उसे स्क्रीन तक लाना एक मुश्किल काम है, लेकिन नामुमकिन नहीं।
कहानी है खास
‘गर्ल्स विल बी गर्ल्स’ एक इंडो-फ्रेंच कमिंग-ऑफ-एज ड्रामा फिल्म है, जिसकी कहानी हिमालय की तलहटी में स्थित एक सख्त बोर्डिंग स्कूल पर आधारित है। यह फिल्म 90 के दशक के रोमांस को दर्शाती है, जब मोबाइल फोन नहीं थे और प्यार का इजहार मिस्ड कॉल के जरिए किया जाता था। फिल्म की कहानी एक लड़की के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसे बोर्डिंग स्कूल में प्यार होता है, लेकिन मां के डर से उसका प्यार अधूरा रह जाता है।
अंतरराष्ट्रीय पहचान
यह फिल्म 2024 Sundance Film Festival में भी दिखाई गई थी, जहां इसे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सराहा गया। पुशिंग बटन स्टूडियो के साथ ब्लिंक डिजिटल, सिनेमा इनुटिल और अन्य प्रोडक्शन हाउस ने इस फिल्म का निर्माण किया है।
फैंस की प्रतिक्रिया
फैंस का कहना है कि यह फिल्म न केवल मनोरंजन करती है, बल्कि पुरानी यादों को भी ताजा कर देती है। यदि आप 90 के दशक की कहानियों के दीवाने हैं, तो ‘गर्ल्स विल बी गर्ल्स’ आपके लिए परफेक्ट चॉइस है।