Pratapgarh Crime: तीन बच्चों संग महिला ने फांसी लगाकर किया सुसाइड, इलाके में फैली सनसनी

Sandesh Wahak Digital Desk: यूपी के प्रतापगढ़ जिले के कोतवाली देहात के भदोही गांव से सनसनीखेज वारदात सामने आई है। जहां एक महिला ने अपने तीन बच्चों के साथ फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है। घटना की जानकारी होते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई।

स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार भदोही गांव का संदीप उर्फ राजतेजा पुत्र रामबरन शराब का आदी है। वह आए दिन शराब पीकर अपनी पत्नी के साथ मारपीट करता था। इससे परेशान होकर पत्नी दुर्गेश्वरी (30) ने अपने डेढ़ वर्ष की दो मासूम बेटियों लक्ष्मी,उजाला और बेटे रौनक के साथ कमरे में खुद को बंद कर लिया।

इसके बाद छत के सहारे फांसी का फंदा लगाकर पहले बच्चों को मौत की नींद सुला दिया। उसके बाद खुद भी फांसी के फंदे से झूल गई। घटना का खुलासा सुबह हुआ। जब दुर्गेश्वरी की सास काफी देर तक कमरा न खुलने पर कमरा खुलवाने गई थी। काफी देर दरवाजा खटखटाने पर जब कोई आहट नहीं हुई तो महिला की सास ने पड़ोसियों को बुला लिया। गेट तोड़कर लोग अंदर घुसे तो नजारा देखकर हैरान हो गए।

इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। फिल हाल पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है।

Also Read: Prabhat Pandey Death Case: SIT करेगी जांच, पुलिस ने अजय राय को किया तलब

Get real time updates directly on you device, subscribe now.