संदेश वाहक की खबर का असर: भ्रष्टाचार पर LDA उपाध्यक्ष सख्त, जेई को किया निलंबित
Sandesh Wahak Digital Desk: अवैध निर्माण पर कार्रवाई का डर दिखाकर बिल्डरों से वसूली एलडीए के जेई रवि प्रकाश पर भारी पड़ी है। एलडीए उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार की संस्तुति पर शासन ने जेई को 24 घंटे के भीतर ही निलंबित कर दिया।
जिसका आदेश शुक्रवार को जारी हो गया। जेई पर आरोप हैं कि उसने बिल्डर पर दबाव बनाने के लिए नियम विरुद्घ कार्रवाई की। इसके अलावा उसने बिल्डर को डरा कर रुपए भी वसूले।
मामला बिगड़ा तो बिल्डर अपने लोगों संग एलडीए पहुंच गया और उसने जेई से घूस की रकम वापस करने का दबाव बनाया। इस दौरान एलडीए की न्यू बिल्डिंग के चौथे फ्लोर पर काफी हंगामा हुआ और भीड़ जुट गई। बिल्डर जोर-जोर से चिल्ला-चिल्ला कर अपने रुपए मांग रहा था। लेकिन जेई की खामोशी बता रही थी कि वह कहीं न कहीं गलत है। इस पूरे मामले को ‘संदेश वाहक’ ने बीते 19 दिसंबर के अंक में प्रमुखता से प्रकाशित किया था।
‘एलडीए में वसूली की रकम को लेकर बिल्डर और जेई में विवाद’ शीर्षक से छपी इस खबर को एलडीए उपाध्यक्ष ने गंभीरता से लिया। जिसके बाद उपाध्यक्ष ने जोनल अधिकारी से संबंधित निर्माण की पत्रवाली की जांच के आदेश दिए थे, प्रथम दृष्टया जांच में जेई की संलिप्तता सामने आई है। इस मामले में विवाद का एक वीडियो भी उपाध्यक्ष को उपलब्ध कराया गया था जिससे उन्हें जेई के खिलाफ सख्त कार्रवाई के लिए बल मिल सके। फिलहाल निलंबित जेई को शासन ने मण्डलायुक्त कार्यालय में संबद्ध कर दिया है।
Also Read: ‘हरीराम नाई’ की खोज में जुटे ‘खाऊ राम’