Lucknow Crime: पुलिस मुठभेड़ में ईनामी बदमाश गिरफ्तार, गोली लगने से हुआ घायल

Sandesh Wahak Digital Desk: लखनऊ के कृष्णानगर में बीते देर रात पुलिस मुठभेड़ में एक बदमाश को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस की कार्रवाई में बदमाश घायल हो गया है। डीसीपी साउथ केशव कुमार ने कहा आरोपी लियाकत अली ने 11 वर्षीय छात्रा को अगवा किया था। वह उसी क्षेत्र का रहने वाला है, जहां नाबालिग का घर है। पुलिस मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार लियाकत से पूछताछ की जा रही है।

लियाक़त अली पर आरोप है कि उसने 11 साल की लड़की को अगवा कर उसके साथ गलत काम किया था। उस पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित था। आरोपी के पास से देसी तमंचा बरामद किया गया है। वह होटल में काम करता है।

डीसीपी साउथ ने बताया कि तीन दिन पूर्व एक सूचना प्राप्त हुई थी कि एक छोटी बच्ची ट्यूशन के बाद घर नहीं पहुंची है। सूचना के बाद सीसीटीवी जांच की गई तो पता चला कि एक व्यक्ति बच्ची को बहका फुसलाकर कहीं ले रहा है। आरोपी की पहचान लियाकत अली के रूप में की गई। हालांकि पुलिस ने लड़की को बरामद कर लिया था लेकिन वह फरार था। इसके बाद गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर दी। पुलिस को देखते ही लिकायत ने फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में उसके पैर में गोली लगी है।

डीसीपी ने बताया कि लियाकत अली पर पहले से ही दो मामले दर्ज हैं। ये दोनों मामले महिला अपराध में ही दर्ज किए गए थे। इसका पूर्व में भी आपराधिक इतिहास रहा है। पीड़िता के बयान के आधार पर उसके खिलाफ रेप और पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। पुलिस ने कहा कि आरोपी 2005 और 2007 में इसी तरह दो बच्चियों के खिलाफ अपराधों में शामिल था।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.