PAK vs SA: पाकिस्तान के नाम दर्ज हुआ बड़ा रिकॉर्ड, 21वीं सदी में ऐसा करने वाली पहली टीम बनी

Pakistan Historic Victory Against South Africa: पाकिस्तान टीम इन दिनों दक्षिण अफ्रीका दौरे पर है. दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है, जिसमें पाकिस्तान ने जीत हासिल कर बड़ा कमाल कर दिया है.

Pakistan vs South Africa

दरअसल, सीरीज के दो मैच पूरे हो चुके हैं, जिसमें पाकिस्तान ने जीत हासिल कर 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है. सीरीज के दूसरे मैच में पाकिस्तान ने 81 रनों से जीत अपने नाम की. इस जीत के साथ टीम ने एक ऐसा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। जो 21वीं सदी में अब तक कोई दूसरी टीम नहीं हासिल कर सकी है.

पाकिस्तान ने बनाया 21वीं सदी का गजब रिकॉर्ड

Pakistan vs South Africa

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में जीत हासिल करने के बाद पाकिस्तान पहली ऐसी टीम बन गई, जिसने अफ्रीका में तीन मैचों की वनडे सीरीज में जीत अपने नाम की.

वहीं, दूसरे वनडे में जीत हासिल करने के बाद पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान ने कहा, ‘यह टीम गेम है, शुरू से लेकर आखिर तक सभी लोग योगदान देने के लिए जुड़े हुए थे.’

रविवार को खेला जाएगा तीसरा वनडे

Pakistan vs South Africa

पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेली जा रही वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला 22 दिसंबर, रविवार को खेला जाएगा. आपक बता दें कि सीरीज के पहले मुकाबले में पाकिस्तान ने 3 विकेट से जीत दर्ज की थी. फिर दूसरे मुकाबले में पाकिस्तान ने 81 रनों से जीत अपने नाम की थी.

दूसरे मुकाबले का पूरा हाल

Pakistan vs South Africa

केप टाउन में खेले गए दूसरे वनडे में दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर बॉलिंग करने का फैसला किया, जो उनके लिए सही साबित नहीं हुआ. पहले बैटिंग करने उतरी पाकिस्तान टीम 49.5 ओवर में 329 रन बना डाले. टीम के लिए कप्तान रिजवान ने सबसे बड़ी पारी खेलते हुए 82 गेंदों में 7 चौके और 3 छक्कों की मदद से 80 रन बनाए.

इसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका के लिए हेनरिक क्लासेन ने शानदार पारी खेलते हुए 74 गेंदों में 8 चौके और 4 छक्कों की मदद से 97 रन स्कोर किए. हालांकि, क्लासेन की यह पारी टीम को जीत नहीं दिला सकी. रन चेज में अफ्रीका 43.1 ओवर में 248 रनों पर ऑलआउट हो गई.

Also Read: Women’s U19 T20 Asia Cup 2024: एशिया कप के फाइनल में टीम इंडिया की धमाकेदार एंट्री, बांग्लादेश से होगा मुकाबला

Get real time updates directly on you device, subscribe now.