Alisha Parveen Quits Anupamaa: अनुपमा शो को लगा बड़ा झटका, राही कपाड़िया का किरदार निभाने वालीं अलीशा प्रवीण ने छोड़ा शो!

Alisha Parveen Quits Anupamaa: टीवी का लोकप्रिय शो ‘अनुपमा’ एक बार फिर से सुर्खियों में है, लेकिन इस बार यह खबर फैंस को निराश करने वाली है। शो में राही कपाड़िया का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस अलीशा प्रवीण ने अचानक शो को अलविदा कह दिया है। अलीशा के इस फैसले से न केवल उनके फैंस बल्कि शो के दर्शक भी हैरान हैं।

अक्टूबर 2024 में हुई थी एंट्री

‘अनुपमा’ में अक्टूबर 2024 में एक बड़ा लीप आया था, जिसके बाद अलीशा प्रवीण ने शो में एंट्री की थी। वह अनुपमा जोशी और अनुज कपाड़िया की बेटी राही कपाड़िया के रूप में नजर आई थीं। इस किरदार को लेकर दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स भी देखने को मिला था। हालांकि, अब खबरें आ रही हैं कि अलीशा ने शो को बीच में ही छोड़ दिया है।

अलीशा ने की पुष्टि, पर वजह नहीं बताई

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अलीशा ने अपने शो छोड़ने की पुष्टि कर दी है। एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा, “हां, मैंने शो को छोड़ दिया है।” हालांकि, उन्होंने इसके पीछे की वजह साझा नहीं की है। इतना ही नहीं, अलीशा ने अभी तक सोशल मीडिया पर भी इस बारे में कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है।

फैंस में मायूसी, टीआरपी पर असर की आशंका

अलीशा के शो छोड़ने की खबर ने फैंस को काफी निराश कर दिया है। सोशल मीडिया पर लोग अपनी नाराजगी और दुख जाहिर कर रहे हैं। दर्शकों का कहना है कि इस तरह से लीड किरदार निभाने वाले कलाकारों का शो छोड़ना कहानी के प्रवाह को प्रभावित करता है। इससे पहले भी कई अहम कलाकार शो को अलविदा कह चुके हैं, जिससे शो की टीआरपी पर असर पड़ा था।

Also Read: New Update On ‘Sikander’: सलमान खान की फिल्म ‘सिकंदर’ का नया अपडेट, पिता सलीम खान की बाइक का हो सकता है इस्तेमाल!

Get real time updates directly on you device, subscribe now.