Lucknow: एटीएम से पैसा चोरी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, 24 हजार रुपये और 39 ATM कार्ड बरामद

Sandesh Wahak Digital Desk: लखनऊ के विभूतिखंड थाना क्षेत्र में एटीएम मशीन में हेरफेर कर भोली-भाली जनता के पैसे चुराने वाले गिरोह का पुलिस ने भंडाफोड़ कर दिया। डीसीपी (पूर्वी) के निर्देशन में क्राइम और सर्विलांस टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए पांच शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से 39 एटीएम कार्ड, 24,000 रुपये नगद, घटना में प्रयुक्त 11 प्लास्टिक पट्टियां, एक ब्लेड और एक स्विफ्ट डिजायर कार (UP72BJ1362) बरामद की गई।

बता दें कि 23 अक्टूबर 2024 को आईसीआईसीआई बैंक के मैनेजर गौरव महेंद्र ने विभूतिखंड थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि कुछ अज्ञात लोग एटीएम में छेड़छाड़ कर ग्राहकों द्वारा निकाली जा रही रकम को बाधित कर चोरी कर रहे हैं। इस शिकायत पर विभूतिखंड पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।

पुलिस ने घटनास्थल के सीसीटीवी फुटेज खंगाले और मुखबिर की सूचना के आधार पर 20 दिसंबर 2024 को सहारा रेलवे ट्रैक के पास से पांच अभियुक्तों- जितेंद्र बहादुर सिंह, राजेश प्रताप सिंह, अजय कुमार यादव, मोहम्मद सैफ, और हिमांशु सिंह को गिरफ्तार कर लिया।

अपराध का तरीका

पकड़े गए अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि वे एटीएम मशीन में प्लास्टिक की पट्टी लगाकर पैसा निकालने की प्रक्रिया बाधित कर देते थे। ग्राहक जब पैसे नहीं निकलने पर परेशान होकर चले जाते, तब अभियुक्त पट्टी हटाकर पैसे चोरी कर लेते।

बरामदगी

  • 24,000 रुपये नगद
  • 39 एटीएम कार्ड (विभिन्न बैंकों के)
  • 11 प्लास्टिक पट्टियां
  • 1 ब्लेड
  • 1 स्विफ्ट डिजायर कार

अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास

गिरफ्तार अभियुक्तों पर पहले से कई मामले दर्ज हैं। इनमें साइबर अपराध, धोखाधड़ी, और आर्म्स एक्ट के तहत दर्ज मुकदमे शामिल हैं। डीसीपी (पूर्वी) की देखरेख में थाना विभूतिखंड और क्राइम/सर्विलांस टीम ने इस सफलता को अंजाम दिया। टीम में उ.नि. अमरीश कुमार, सतीश कुमार, शिवम कुमार, राजेश शर्मा, और अन्य अधिकारी शामिल रहे।

Also Read: आदाब अर्ज़ लखनऊ का आयोजन: ग्रामीण और शहरी समाज के बीच संवाद को बढ़ावा

Get real time updates directly on you device, subscribe now.