Women’s U19 T20 Asia Cup 2024: एशिया कप के फाइनल में टीम इंडिया की धमाकेदार एंट्री, बांग्लादेश से होगा मुकाबला

ACC U19 Women’s Asia Cup 2024: टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए ACC U19 वूमेन्स एशिया कप 2024 के फाइनल में जगह बना ली है.

Women's U19 T20 Asia Cup 2024

दरअसल, भारतीय अंडर-19 महिला टीम ने सुपर-4 मुकाबले में श्रीलंका को हराकर खिताबी मुकाबले में जगह बनाई है। भारतीय टीम ने दमदार प्रदर्शन करते हुए सुपर फोर में श्रीलंका को हराया.

आपको बतादें कि टीम इंडिया का अब फाइनल में बांग्लादेश से मुकाबला होगा. बांग्लादेश ने सुपर फोर में नेपाल को हराया है. टीम इंडिया के लिए आयुषी शुक्ला ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है. भारतीय टीम ने टूर्नामेंट के एक मुकाबले में बांग्लादेश को भी हराया था. टीम इंडिया अब खिताब से महज एक कदम दूर है.

दरअसल, भारत ने सुपर फोर मुकाबले में श्रीलंका को हराने के बाद फाइनल में जगह बनाई. वहीं, बांग्लादेश ने नेपाल को हराया है. नेपाल ने सुपर फोर मैच में पहले बैटिंग करते हुए 8 विकेट के नुकसान के साथ 54 रन बनाए.

इस दौरान कप्तान पूजा महतो 9 रन बनाकर आउट हुईं. सावित्री धामी 11 रन बनाकर पवेलियन लौटीं. इसके जवाब में बांग्लादेश ने 1 विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया. उसके लिए फहोमिदा ने 26 रनों की पारी खेली. मस्ट इवा ने 18 रनों का योगदान दिया.

भारत-बांग्लादेश में होगी खिताबी भिड़ंत

Women's U19 T20 Asia Cup 2024

टीम इंडिया फाइनल मैच बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगी. उसने टूर्नामेंट में अभी तक शानदार प्रदर्शन किया है. भारत ने बांग्लादेश को सुपर फोर मैच में बुरी तरह हराया था. उसने यह मैच 8 विकेट से जीता था. भारत ने इससे पहले पाकिस्तान को पटका था. लिहाजा, बांग्लादेश को फाइनल में कड़ी टक्कर मिलने वाली है.

आयुषी शुक्ला का वीमेंस अंडर 19 एशिया कप में दमदार प्रदर्शन

Women's U19 T20 Asia Cup 2024

भारतीय गेंदबाज आयुषी शुक्ला टूर्नामेंट में छा गई हैं. उन्होंने अभी तक 7 विकेट झटके हैं. आयुषी ने सुपर फोर मैच में भी कमाल की गेंदबाजी की थी. अब उनसे फाइनल में भी अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी. जी तृशा ने बैटिंग में कमाल दिखाया है. वे 107 रन बना चुकी हैं.

Also Read: IND vs AUS Test Squad: आखिरी दो मैचों के लिए ऑस्ट्रेलिया ने बदली टीम, इस धाकड़ गेंदबाज की हुई वापसी

Get real time updates directly on you device, subscribe now.