New Update On ‘Sikander’: सलमान खान की फिल्म ‘सिकंदर’ का नया अपडेट, पिता सलीम खान की बाइक का हो सकता है इस्तेमाल!

New Update On ‘Sikander’: बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान अपनी अपकमिंग फिल्म ‘सिकंदर’ को लेकर सुर्खियों में हैं। यह फिल्म अगले साल ईद 2025 के मौके पर रिलीज होगी, और फैंस इसे लेकर बेहद उत्साहित हैं। फिल्म से जुड़ी लेटेस्ट रिपोर्ट्स के मुताबिक, सलमान खान इस फिल्म में अपने पिता सलीम खान की पहली बाइक का इस्तेमाल कर सकते हैं। अगर यह खबर सच साबित होती है, तो यह फैंस के लिए एक खास तोहफा होगा, क्योंकि वे सलमान को सलीम खान की पुरानी ट्रायम्फ बाइक चलाते हुए देख पाएंगे।

सलमान ने शेयर की थी खास तस्वीरें

कुछ समय पहले सलमान खान ने अपने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें साझा की थीं, जिसमें सलीम खान अपनी पुरानी ट्रायम्फ बाइक पर बैठे नजर आए थे। इन तस्वीरों में पिता-पुत्र की बॉन्डिंग को फैंस ने खूब सराहा। इसी के बाद यह कयास लगाए जाने लगे कि शायद सलमान अपनी फिल्म ‘सिकंदर’ में इस बाइक का इस्तेमाल करेंगे। हालांकि, इस पर अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

ए आर मुरुगादॉस कर रहे हैं निर्देशन

फिल्म ‘सिकंदर’ को जाने-माने डायरेक्टर ए आर मुरुगादॉस निर्देशित कर रहे हैं। फिल्म की स्टार कास्ट में सलमान खान के साथ रश्मिका मंदाना, सत्यराज, प्रतीक बब्बर, और काजल अग्रवाल जैसे बड़े नाम शामिल हैं।

2023 में नहीं आई थी सलमान की कोई फिल्म

गौरतलब है कि सलमान खान की 2023 में दो फिल्में, ‘किसी का भाई किसी की जान’ और ‘दबंग 3’, रिलीज हुई थीं। लेकिन इस साल सलमान की कोई भी फिल्म सिनेमाघरों में नहीं आई। हालांकि, ईद के मौके पर उन्होंने ‘सिकंदर’ की घोषणा कर फैंस को बड़ा सरप्राइज दिया। बता दे, सलमान खान इन दिनों फिल्म ‘सिकंदर’ के अलावा कई अन्य प्रोजेक्ट्स में भी व्यस्त हैं। वह जल्द ही वरुण धवन, कीर्ति सुरेश और वामिका गब्बी की अपकमिंग फिल्म ‘बेबी जॉन’ में कैमियो करते नजर आएंगे।

‘बिग बॉस 18’ में होस्ट के तौर पर व्यस्त

फिलहाल सलमान खान टीवी के पॉपुलर रियलिटी शो ‘बिग बॉस 18’ को होस्ट करने में व्यस्त हैं। वहीं, उनकी 2014 की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘किक’ के सीक्वल को लेकर भी चर्चाएं चल रही हैं।

Also Read: Pushpa 2 Worldwide Collection: ‘पुष्पा 2’ 1500 करोड़ क्लब में शामिल होने के बाद भी नहीं तोड़ पाई इस मूवी का रिकॉर्ड!

Get real time updates directly on you device, subscribe now.