Pushpa 2 Worldwide Collection: ‘पुष्पा 2’ 1500 करोड़ क्लब में शामिल होने के बाद भी नहीं तोड़ पाई इस मूवी का रिकॉर्ड!
Pushpa 2 Worldwide Collection: अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’ बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार प्रदर्शन कर रही है। फिल्म ने महज 15 दिनों में वर्ल्डवाइड 1508 करोड़ रुपये की कमाई कर इतिहास रच दिया है। ‘पुष्पा 2’ 1500 करोड़ क्लब में शामिल होने वाली सबसे तेज भारतीय फिल्म बन गई है। हालांकि, जब बात भारतीय सिनेमा के सबसे बड़े रिकॉर्ड की आती है, तो फिल्म प्रभास की ‘बाहुबली 2’ का रिकॉर्ड तोड़ने में अभी पीछे है।
‘पुष्पा 2’ ने पार किया 1500 करोड़ का आंकड़ा
‘पुष्पा 2: द रूल’ ने अपने पहले ही दिन 282 करोड़ की कमाई के साथ बॉक्स ऑफिस पर शानदार शुरुआत की थी। इसके बाद दूसरे दिन 134.63 करोड़, तीसरे दिन 159.27 करोड़ और चौथे दिन 204.52 करोड़ का कलेक्शन किया। फिल्म ने पहले हफ्ते में ही शानदार प्रदर्शन करते हुए दर्शकों का दिल जीत लिया। हर भाषा में रिलीज हुई इस फिल्म ने हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़, बांग्ला और मलयालम दर्शकों को अपनी ओर खींचा है।
‘बाहुबली 2’ से पीछे ‘पुष्पा 2’
हालांकि, इतनी बड़ी कमाई के बावजूद भी अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा 2’ अब तक ‘बाहुबली 2: द कन्क्लूजन’ का वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाई है। साल 2017 में रिलीज हुई ‘बाहुबली 2’ ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 1788.06 करोड़ रुपये की कमाई की थी। इस हिसाब से ‘पुष्पा 2’ को अभी भी लगभग 250 करोड़ रुपये की कमाई करनी होगी ताकि वह इस ऐतिहासिक रिकॉर्ड को तोड़ सके।
‘पुष्पा 2’ का सफर जारी
‘पुष्पा 2’ लगातार अपने बिजनेस में सुधार कर रही है। फिल्म की कमाई में भले ही थोड़ी गिरावट आई हो, लेकिन यह अभी भी करोड़ों रुपये का कलेक्शन कर रही है। अब देखने वाली बात यह होगी कि क्या यह फिल्म ‘बाहुबली 2’ का रिकॉर्ड तोड़ पाती है या नहीं।