Sambhal News: सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क पर बिजली चोरी में 1.91 करोड़ जुर्माना, कनेक्शन काटा

Sandesh Wahak Digital Desk: यूपी के संभल से सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही है। उनके आवास पर पहुंची बिजली विभाग की टीम ने कनेक्शन कटा दिया है। इसके साथ ही सांसद पर 1.91 करोड़ रुपये का जुर्माना भी बिजली विभाग की तरफ से लगाया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार अब जल्द ही वसूली के लिए नोटिस जारी किया जाएगा। इसके अलावा वसूली पूरी होने तक उनके घर का बिजली कनेक्शन नहीं जोड़ा जाएगा।

बता दें कि गुरूवार को सांसद के घर गई बिजली की टीम ने उनके यहां बिजली की खपत और लोड की जांच भी की थी। जहां जब बिजली के उपकरणों की जांच की गई तो यह पता चला कि उनके यहां 16 किलोवाट से ज्यादा की बिजली की खपत है। जबकि मीटर में पिछले छह महीने से जीरों रीडिंग आई है। बता दे कि कल हुई जांच में यह भी पता चला कि घर में लगे दो मीटरों के साथ छेड़छाड़ की गई है। जिसके बाद सपा सांसद के खिलाफ बिजली चोरी का मुक़दमा भी दर्ज किया गया।

वसूला जाएगा जुर्माना

संभल सांसद के घर में बिजली उपकरणों को देखते हुए डिवीजन ऑफिस में 1 करोड़ 91 लाख का असेसमेंट बनाया गया है। विद्युत विभाग के अनुसार जुर्माने की राशि जमा न होने तक सांसद के घर बिजली का कनेक्शन नहीं जुड़ेगा।

इसके अलावा ये भी मीडिया रिपोर्ट सामने आई हैं कि सांसद के पिता ने बिजली विभाग के कर्मचारियों को धमकी दी है। उन्होंने अधिकारियों को धमकी देते हुए कहा कि उनकी सरकार आने पर अधिकारियों को देख लेंगे। फिलहाल इस मामले में भी शिकायत दर्ज की जा चुकी है।

संभल अधिशासी अभियंता नवीन गौतम ने बताया कि हमें पहले से शक था, सांसद का मकान काफी बड़ा है। उस तरह के कंजप्शन बिल में नजर नहीं आ रहा है। उनके घर जिस तरह के उपकरण लगे हैं उस हिसाब से कम से कम 3-4 हजार रुपये महीने बिल आने चाहिए। उन्होंने बताया कि इनके 5 मीटर हैं अलग-अलग प्रॉपर्टी पर उन सभी के मीटर बदले जाएंगे।

Also Read: Bahraich: तहसीलदार की गाड़ी की टक्कर से युवक की मौत, तेज रफ्तार में 35 किमी तक गाड़ी में फंसा शव

Get real time updates directly on you device, subscribe now.