Om Prakash Chautala Death: हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला का निधन, गुरुग्राम में ली अंतिम सांस
Om Prakash Chautala Died: इंडियन नेशनल लोकदल के प्रमुख और हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला का आज शुक्रवार (20 दिसंबर) को निधन हो गया है. उन्होंने गुरुग्राम स्थित निवास पर अंतिम सांस ली. वो 89 साल के थे.
आपको बता दें कि ओम प्रकाश चौटाला चार बार हरियाणा के मुख्यमंत्री रहे. वो पहली बार दो दिसंबर 1989 को सीएम बने और 171 दिनों तक इस पद पर रहे. इसके बाद वो 12 जुलाई 1990 को सीएम बने और पांच दिन सीएम रहे.
इसके बाद वो फिर 22 मार्च 1991 को सीएम बने और 15 दिनों तक रहे. ओम प्रकाश चौटाला फिर 24 जुलाई 1999 को सीएम की कुर्सी पर बैठे और 2 मार्च 2000 तक रहे. फिर उन्होंने पांच साल का कार्यकाल पूरा किया. यानि 2005 तक वो सीएम रहे.
ओम प्रकाश चौटाला के पिता चौधरी देवी लाल दो बार हरियाणा के सीएम रहे. वो पहली बार 21 जून 1977 को सीएम बने और करीब दो साल तक इस पद पर रहे. फिर वो 20 जून 1987 को सीएम बने और दो साल 165 दिन इस पद पर रहे.
इस समय चौटाला परिवार की तीसरी पीढ़ी हरियाणा की राजनीति में है. चौटाला परिवार इन दिनों दो गुटों में बंटा है. ओपी चौटाला के बेटे अजय सिंह चौटाला ने जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) बनाई है. वहीं, दूसरे बेटे अभय सिंह चौटाला उनके साथ रहे. हाल के चुनाव में INLD और जेजेपी दोनों ही दलों को बड़ा झटका लगा.
पांच साल तक बीजेपी के साथ सत्ता में रही जेजेपी एक भी सीट जीतने में असफल रही. हालांकि, आईएनएलडी ने दो सीटें जीती. इनमें एक सीट पर रनिया से अर्जुन चौटाला ने जीत दर्ज की. आपको बता दें कि अर्जुन अभय चौटाला के बेटे हैं.
वहीं, दूसरी सीट डबवाली पर आदित्य देवीलाल ने जीत दर्ज की. आदित्य जगदीश चंद्र के बेटे हैं. हरियाणा विधानसभा चुनाव में पूर्व उपमुख्यमंत्री और जेजेपी नेता दुष्यंत चौटाला को हार का सामना करना पड़ा. इस चुनाव में अभय सिंह चौटाला भी जीतने में असफल रहे.