IND vs AUS Test Squad: आखिरी दो मैचों के लिए ऑस्ट्रेलिया ने बदली टीम, इस धाकड़ गेंदबाज की हुई वापसी

India vs Australia Test Squad: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का चौथा मैच 26 दिसंबर से मेलबर्न में खेला जाएगा. इसके बाद आखिरी मैच सिडनी में आयोजित होगा. ऑस्ट्रेलिया ने इन दोनों टेस्ट मैचों के लिए टीम बदल दी है.

India vs Australia Test Squad

दरअसल, नाथन मैकस्वीनी को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है. सीन एबॉट और ब्यू वेबस्टर की वापसी हुई है. ऑस्ट्रेलिया ने सैम कोनस्टास को भी मौका दिया है. कोनस्टास को चौथे टेस्ट में डेब्यू का मौका मिल सकता है.

आपको बतादें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें टेस्ट सीरीज में 1-1 की बराबरी पर हैं. तीसरा टेस्ट ड्रॉ हो गया था. अब चौथा टेस्ट मेलबर्न में खेला जाएगा. ऑस्ट्रेलिया ने इससे पहले टीम बदली है.

एबॉट और वेबस्टर कई मौकों पर अच्छा प्रदर्शन कर चुके हैं. ऑस्ट्रेलियाई टीम में दोनों की वापसी हुई है. रिचर्डसन को भी मौका दिया गया है. लेकिन मैकस्वीनी बाहर हो गए हैं. वे भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट की पहली पारी में 9 रन और दूसरी पारी में 4 रन बनाकर आउट हो गए थे.

पहला भारत तो दूसरा टेस्ट रहा कंगारुओं के कब्जे में

India vs Australia Test Squad

आपको बता दें कि टीम इंडिया ने टेस्ट सीरीज के पहले मैच में जीत दर्ज की थी. भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 295 रनों से हराया था. हालांकि, भारत को दूसरे टेस्ट में हार का सामना करना पड़ा था. यह मुकाबला ऑस्ट्रेलिया ने 10 विकेट से जीता था. अगर तीसरे टेस्ट की बात करें तो यह ड्रॉ हो गया था. यह मुकाबला टक्कर का हुआ था. अब टेस्ट सीरीज के आखिरी दो मैच खेले जाने हैं.

India vs Australia Test Squad

भारत के लिए आखिरी दो टेस्ट मैचों के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम: पैट कमिंस (कप्तान), सीन एबॉट, स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, ट्रैविस हेड (उप-कप्तान), जोश इंग्लिस, उस्मान ख्वाजा, सैम कोनस्टास, मार्नस लाबुशेन, नाथन लायन, मिशेल मार्श, झाय रिचर्डसन, स्टीव स्मिथ (उप-कप्तान), मिशेल स्टार्क, ब्यू वेबस्टर.

Also Read: Virat Kohli: हो गया कंफर्म… वाइफ अनुष्का के साथ भारत छोड़ने की प्लानिंग में हैं कोहली

Get real time updates directly on you device, subscribe now.