Lucknow Police: 24 घंटे में चोरी की घटनाओं का खुलासा, दो चोर गिरफ्तार, गहने और नकदी बरामद

Sandesh Wahak Digital Desk: लखनऊ के चिनहट थाना क्षेत्र में हुई दो अलग-अलग चोरी की घटनाओं का पुलिस ने 24 घंटे के अंदर खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। आरोपियों के पास से चोरी की गई नकदी और आभूषण बरामद किए गए हैं।

पहली घटना

वादी श्री मुसर्रत आलम निवासी गौरव विहार कॉलोनी, चिनहट, ने 19 दिसंबर 2024 को अपने घर का ताला तोड़कर सोने के गहने और नकदी चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई थी। इस मामले में थाना चिनहट पर मु0अ0सं0-589/24 धारा 331(4)/305ए बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया था।

दूसरी घटना

प्रशांत द्विवेदी निवासी चिनहट ने 12 नवंबर 2024 को अपने घर का ताला तोड़कर कीमती सामान चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई थी। इस मामले में मु0अ0सं0-533/24 धारा 331(4)/305ए बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया था। एसीपी विभूतिखंड के निर्देशन में गठित पुलिस टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की।

इसके बाद पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए लौलाई रोड पर किसान पथ के पास से दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए गए आरोपियों का नाम करन वर्मा (30), निवासी काशीराम कॉलोनी, हंसखेड़ा, थाना पारा और दूसरे आरोपी का नाम सुशील सोनी (29), निवासी मातन टोला, गौसाईगंज बताया जा रहा है।

अभियुक्तों के पास से बरामदगी

  • सोने के दो झुमके।
  • नकद 6,500 रुपये।
  • दो मोबाइल फोन।

आरोपियों का आपराधिक इतिहास

करन वर्मा: इससे पहले वह लखनऊ के विभिन्न थानों में चोरी और अन्य अपराधों के 10 मामलों में शामिल रहा है।

सुशील सोनी: वह भी चोरी और जुआ अधिनियम के तहत तीन मामलों में संलिप्त पाया गया है। पुलिस ने दोनों मामलों में बरामदगी के आधार पर धारा 317(2) बीएनएस की बढ़ोतरी की है और आगे की जांच जारी है।

Also Read: प्रभात पांडेय की मौत पर सियासत तेज, जनेऊ दिखाकर बोले अजय राय- 24 कैरेट का ब्राह्मण हूं

Get real time updates directly on you device, subscribe now.