Virat Kohli: हो गया कंफर्म… वाइफ अनुष्का के साथ भारत छोड़ने की प्लानिंग में हैं कोहली
Virat Kohli Anushka Sharma: विश्व क्रिकेट अपनी एक अलग छाप छोड़ने वाले टीम इंडिया के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली इन दिनों ऑस्ट्रेलिया दौरे पर हैं. हालांकि, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में कोहली कुछ खास नहीं कर सके.
वहीं, अब कोहली को लेकर अब एक अहम खबर सामने आई है. एक रिपोर्ट के मुताबिक, विराट फैमिली के साथ जल्दी ही लंदन शिफ्ट हो जाएंगे और यह उनके बचपन के कोच राजकुमार शर्मा ने कंफर्म किया है.
दरअसल, कोहली और अनुष्का के लंदन शिफ्ट होने की चर्चा काफी वक्त से चल रही है. लेकिन इस पर किसी तरह की आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आयी थी. लेकिन पहली बार कोहली को लेकर इस पर किसी ने कुछ कहा है.
कोच राजकुमार शर्मा ने हाल ही में इंटरव्यू दिया थे. इसके मुताबिक उन्होंने कहा, ”विराट बच्चों और वाइफ अनुष्का शर्मा के साथ लंदन शिफ्ट होने की प्लानिंग कर रहे हैं.”
कहां होगा कोहली का नया घर?
विराट कोहली का एक घर दिल्ली में है. उनके पास मुंबई में भी घर है. उन्होंने मुंबई में एक अपार्टमेंट भी खरीदा था. इसके साथ ही अलीबाग में एक बंग्ला भी खरीदा था. उन्होंने यह घर छुट्टी मनाने के लिए बनाया था. लेकिन अब भारत छोड़ने की प्लानिंग में हैं. विराट कोहली का नया घर लंदन में होगा. लेकिन इसको लेकर विराट ने अभी तक किसी तरह की प्रतिक्रिया नहीं दी है.
कोहली के किस घर की कितनी है कीमत?
विराट कोहली अपनी महंगी लाइफ स्टाइल को लेकर काफी चर्चा में रहते हैं. कोहली के पास जितने भी घर हैं. सभी काफी महंगे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कोहली का सबसे महंगा बंग्ला गुरुग्राम में है.
कोहली यह घर डीएलएफ फेज 1 में है, जिसकी अनुमानित कीमत 80 करोड़ रुपए है. वहीं, मुंबई के अपार्टमेंट की कीमत करीब 34 करोड़ रुपए है. अलीबाग के बंग्ले की कीमत करीब 19 करोड़ रुपए है.