यूपी विधानसभा: शीतकालीन सत्र का चौथा दिन, अमित शाह के बयान पर सपा का हंगामा
Sandesh Wahak Digital Desk: यूपी विधानमंडल सत्र की कार्यवाही चौथे दिन प्रारंभ हो गई है। गुरुवार को कार्यवाही शुरू होते ही समाजवादी पार्टी के विधायकों ने एक फिर हंगामा किया। सपा विधायकों ने गृहमंत्री अमित के संविधान निर्माता डॉ. बाबा साहेब आंबेडकर पर दिए गए बयान पर जमकर हंगामा किया।
बता दें कि यूपी विधानमंडल की कार्यवाही का आज चौथा दिन है। हंगामे को देखते हुए विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने अन्य सदस्यों से प्रश्न पूछने की अपील की। हालांकि किसी ने भी सवाल नहीं पूछा। इस दौरान सदन की कार्यवाही हंगामे के बीच होती रही। विपक्ष के सभी सदस्य इस दौरान नारेबाजी करते रहे।
भाजपा के खिलाफ सपा का प्रदर्शन
सपा सदस्य जय भीम और बाबा साहेब का ये अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान के नारे लगा रहे हैं। वहीं, विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय ने कहा कि लोकतंत्र में हर किसी को विरोध प्रदर्शन करने और अपनी बात कहने का पूरा अधिकार है पर ये सरकार तानाशाही तरीके से चल रही है।
तो वहीं हंगामे के बीच ही वित्त मंत्री सुरेश खन्ना विधेयक भी पेश करते रहे और उसे ध्वनिमत से पारित करवाते रहे। गौरतलब है कि सत्र के चौथे दिन अनुपूरक बजट और प्रयागराज महाकुंभ पर चर्चा होनी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद 3 बजे दोनों ही विषयों पर सदन को संबोधित करेंगे।
हंगामे के बीच मंत्री नरेंद्र कश्यप ने विपक्ष पर जोरदार हमला किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा बाबा साहेब का अपमान किया। डॉ अंबेडकर साहब को चुनाव हारने का काम कांग्रेस ने किया था। कांग्रेस पार्टी को बाबा साहब पर बोलने का भी अधिकार नहीं। पीएम मोदी ने बाबा साहब के सम्मान में पंच तीर्थ का निर्माण कराया। पीएम मोदी और सीएम योगी ने बाबा साहब के सम्मान को बढ़ाने का काम किया है।
Also Read: CM योगी ने सुशासन सप्ताह का किया शुभारंभ, बोले- छह दशक तक बिना किसी कलंक के…