Parliament Session 2024: संसद में प्रदर्शन के दौरान BJP सांसद घायल, उधर कांग्रेस बोली- खरगे और प्रियंका…

Parliament Session 2024: डॉ आंबडेकर पर गृह मंत्री अमित शाह के बयान के बाद संसद में संग्राम मचा हुआ है. आज (गुरुवार) संसद की कार्यवाही शुरू होने से पहले संसद परिसर में बीजेपी और विपक्षी सांसदों में धक्क मुक्की हो गई, जिसमें सत्तापक्ष के सांसद प्रताप सांरगी घायल हो गए. प्रताप सारंगी की आंख में चोट लगी है. जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया है.

Parliament Session 2024

प्रताप सारंगी ने कहा, राहुल गांधी ने एक सांसद को धक्का दिया। जो मेरे ऊपर गिर गया जिसके बाद मैं नीचे गिर गया. मैं सीढ़ियों के पास खड़ा था. जब राहुल गांधी आए और एक सांसद को धक्का दिया जो मेरे ऊपर गिर गया.

उनके आरोपों पर राहुल गांधी ने कहा कि मैं अंदर जा रहा था, बीजेपी सांसद मुझे धमका रहे थे. उन्होंने मुझे धक्का दिया। लेकिन धक्का मुक्की से हमें कुछ होता नहीं है. कांग्रेस का आरोप है कि प्रियंका गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे के साथ बीजेपी सांसदों ने धक्का मुक्की की है.

संसद के अंदर और बाहर प्रदर्शन

Parliament Session 2024

राज्यसभा में डॉ आंबेडकर पर गृह मंत्री अमित शाह के बयान के बाद विपक्ष हमलावर है. कांग्रेस समेत कई दल गृह मंत्री से माफी की मांग कर रहे हैं. गुरुवार को राहुल गांधी, प्रियंका गांधी ने संसद परिसर में प्रदर्शन किया.

राहुल जहां नीली टी शर्ट में पहुंचे तो प्रियंका नीली साड़ी में संसद पहुंचीं. दूसरी ओर बीजेपी कांग्रेस पर आंबेडकर के अपमान करने का आरोप लगाती रही है. इसे लेकर संसद परिसर में गुरुवार को पार्टी के सांसदों ने प्रदर्शन किया.

हंगामा संसद के अंदर भी जारी रहा. लोकसभा में हंगामे के कारण सदन की कार्यवाही शुरू होने के कुछ देर बाद ही दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है.

Parliament Session 2024

कांग्रेस और कई अन्य विपक्षी दलों के सदस्यों ने शाह की टिप्पणी से जुड़ा विषय सदन में उठाने का प्रयास करते हुए हंगामा किया तो सत्तापक्ष के सदस्यों ने भी मुख्य विपक्षी दल पर संविधान निर्माता के अपमान का आरोप लगाते हुए प्रतिवाद किया.

दरअसल, कांग्रेस और कई अन्य विपक्षी दलों का आरोप है कि अमित शाह ने भारत के संविधान की 75 वर्षों की गौरवशाली यात्रा विषय पर राज्यसभा में दो दिन तक चली चर्चा का जवाब देते हुए मंगलवार को अपने संबोधन के दौरान आंबेडकर का अपमान किया. दूसरी तरफ, भारतीय जनता पार्टी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने हमेशा आंबेडकर का अपमान किया और उन्हें चुनाव तक हरवाया.

Also Read: Amit Shah Press Conference: ‘जिन्होंने हमेशा अपमान किया, वे भ्रम फैला रहे’, अंबेडकर विवाद पर बोले अमित शाह

Get real time updates directly on you device, subscribe now.