UP Congress Protest: विधानसभा घेराव के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ता की मौत, ब्रजेश पाठक पहुंचे अस्पताल, अजय राय भी मौजूद

Sandesh Wahak Digital Desk: राजधानी में विधानसभा घेराव के दौरान कांग्रेस पार्टी के एक कार्यकर्ता की मौत हो गई है. दरअसल, प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ता को चोटें आईं थीं, जिनकी वजह से उसकी मौत हो गई है.

UP Congress Protest

फ़िलहाल, शव को सिविल अस्पताल में भेजा गया है. जबकि कांग्रेस कार्यकर्ता इस घटना को लेकर आक्रोशित हैं. पार्टी ने इस मामले में न्याय की मांग की है.

आपको बता दें कि प्रभात पाण्डेय नाम के इस कार्यकर्ता की मौत प्रदर्शन के दौरान चोट लगने से हुई. वह गोरखपुर से प्रदर्शन में शामिल होने आया था. कांग्रेस प्रवक्ता ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार ने प्रदर्शन को रोकने के लिए नुकीली कीलें बिछाई थीं, जिससे यह घटना घटी.

वहीं, सूबे के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया है.

अस्पताल में कांग्रेस कार्यकर्तओं का हंगामा

UP Congress Protest

आपको बता दें कि शव को सिविल अस्पताल में भेज दिया गया है. जहां कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय भी मौजूद हैं. कांग्रेस कार्यकर्ता इस घटना को लेकर आक्रोशित हैं. और सिविल अस्पताल के बाहर भी भीड़ जमा होने लगी है. पार्टी ने घटना की कड़ी निंदा करते हुए आरोप लगाया कि सरकार ने जानबूझकर प्रदर्शनकारियों को निशाना बनाया.

प्रदर्शन के समय अजय राय भी हो गए थे बेहोश

UP Congress Protest

प्रदर्शन के दौरान प्रदेश अध्यक्ष अजय राय और कांग्रेस कार्यकर्ता विधानसभा की ओर बढ़ रहे थे. लेकिन पुलिस ने उन्हें रोकने के लिए बैरिकेडिंग कर रखी थी. पुलिस के इस कदम से आक्रोशित कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच झड़प हुई.

अजय राय खुद बैरिकेडिंग पर चढ़ गए और जब नीचे उतरे तो उनकी पुलिस से बहस हो गई, जिसके बाद वह बेहोश हो गए. कार्यकर्ताओं ने उन्हें संभाला और पानी छिड़ककर होश में लाए.

UP Congress Protest

दरअसल, कांग्रेस कार्यकर्ता विधानसभा जाने पर अड़े हुए थे. जबकि पुलिस ने उन्हें हर रास्ते पर बैरिकेडिंग करके रोक रखा था. दोपहर होते ही कार्यकर्ताओं ने बैरिकेडिंग तोड़ दी, जिसके बाद पुलिस और कार्यकर्ताओं के बीच झड़प तेज हो गई. कई कार्यकर्ता दीवार कूदकर आगे बढ़ गए. इसी दौरान कांग्रेस के कुछ और नेताओं की भी पुलिस से झड़प हो गई. जिन्हें बाद में हिरासत में ले लिया गया.

रवीना त्यागी, पुलिस उपायुक्त मध्य

Also Read: Bahraich News: अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने किया बूथों का निरीक्षण, जरूरतमंदों को बांटे कंबल

Get real time updates directly on you device, subscribe now.