Bahraich News: अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने किया बूथों का निरीक्षण, जरूरतमंदों को बांटे कंबल
Sandesh Wahak Digital Desk Bahraich/Kaisarganj: उत्तर प्रदेश की अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी सुनीता ने कैसरगंज शिक्षा क्षेत्र के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय बैराकाजी (भाग संख्या 195) का दौरा कर फार्म-7 विलोपन का स्थलीय सत्यापन किया।
इसके साथ ही उन्होंने जनपद बहराइच में कम्बल वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए दो जरूरतमंद लाभार्थियों, जरीना और सुखदेई (निवासी बैराकाजी), को कंबल वितरित किए।
कुल नौ लाभार्थियों को मिला लाभ
बैराकाजी गांव में कुल नौ लाभार्थियों को कंबल प्रदान किए गए। निरीक्षण और वितरण कार्यक्रम के दौरान तहसीलदार कैसरगंज अभयराज पांडेय, नायब तहसीलदार जरवल पी.पी. गिरि, नायब तहसीलदार फखरपुर बृजेश, लेखपाल पवन चौहान, ग्राम प्रधान वहीद, और समस्त बीएलओ मौजूद रहे।
अधिकारी ने मौके पर मौजूद टीम को निर्देशित किया कि क्षेत्र में जरूरतमंदों तक हर संभव सहायता पहुंचाई जाए और निर्वाचन से जुड़े कार्यों को समयबद्ध और पारदर्शी तरीके से पूरा किया जाए।